0भृगु नाथ योगी विशेष संवाददाता
बाल यति शिव स्वरूप स्वयंभू यति गुरु गोरक्षनाथजी महाराज का प्राकट्य उत्सव छत्तीसगढ़ प्रांत में ईश्वर भव्य रूप से मनाया जा रहा है इस हेतु नाथ योगी युवा समाज के बंधुओं द्वारा छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी नाथ भक्तों एवं योगियों के यहां जा जाकर सादर निमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यक्रम मुख्य रूप से गुरु गोरक्षनाथ मंदिर सोनपुरी रानी कवर्धा छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा संपूर्ण कार्यक्रम परम पूज्य श्री योगी महंत अतिंद्रनाथ जी महाराज के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाथ योगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह उपाध्यक्ष योगी हुकुम सिंह की भी उपस्थिति रहेगी कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी नाथ संप्रदाय के अनुयायियों एवं भक्तों से संपर्क किया जा रहा है छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में निवासरत लगभग 30000 परिवारों तक आमंत्रण पहुंचाया जा चुका है कार्यक्रम के आयोजन में युवा वर्ग बड़ी उत्साह एवं जोश के साथ लगे हुए हैं। प्रकट उत्सव का कार्यक्रम 5 मई 2023 को सुबह 5:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 8:00 बजे तक संपन्न होगा जिसमें प्रभात फेरी योग साबर मंत्रों से पूजन हवन पाठ भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम सद्गुरु आशिर्वाद प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान भोजन भंडारा विशाल शोभायात्रा एवं संध्या आरती प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम संपन्न होगा। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से श्री धनेश्वर नाथ योगी गोविंद नाथ रूपेंद्र नाथ योगी राम नाथ योगी त्रिलोचन नाथ हलधर नाथ योगी योगेश नाथ विनोद नाथ मस्त नाथ नारायण नाथ हेमंत नाथ शिवनाथ डमरू नाथ राजू नाथ टांरकेश्वर नाथ भीष्म नाथ महेंद्र नाथ येमेंद्र नाथ वेदनाथ गजेंद्र नाथ राजेश ना थ भारत नाथ प्रकाश नाथ योगेश्वर नाथ दौलत नाथ एवं समस्त योगी जनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त। घर घर चलो गांव गांव चलो