महापौर और सभापति ने मुस्लिमो को दी ईदुल फितर की बधाई

महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने मुस्लिम धर्मावलम्बियों सहित सभी नागरिकों को ईद उल फितर पर्व पर दी अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें, कहा रायपुर में ईद का पर्व सदैव साम्प्रदायिक सद्भावना का जीवंत प्रतीक रहा है0 रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे ने दिनांक 22 अप्रैल 2023 शनिवार को ईद उल फितर के पर्व की मुस्लिम धर्मावलम्बियों सहित सभी राजधानीवासियों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें दी हैँ. महापौर श्री एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे ने कहा कि ईद उल फितर का पर्व देश ही नहीं, बल्कि विश्व भर में सभी लोग उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाते हैँ. पूरे देश भर में छत्तीसगढ़ राज्य, विशेषकर रायपुर शहर में ईद उल फितर का पर्व सैकड़ों वर्षों से मुस्लिम धर्मावलम्बियों के साथ मिलकर सभी धर्मावलम्बी साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा, प्रेम, सद्भावना के साथ अद्भुत मिसाल कायम करते मनाते आ रहे हैँ. यह पर्व शहर में सदैव साम्प्रदायिक सद्भावना का जीवंत प्रतीक रहा है. महापौर श्री एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में तेजी के साथ हो रहे विकास एवं रायपुर को निरन्तर मिल रहे स्मार्ट राजधानी शहर के स्वरूप के कार्यों में ईद उल फितर पर्व पर सभी राजधानीवासियों से रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ, हरित, विकसित राजधानी शहर बनाने में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का विनम्र आव्हान किया है.