टॉप न्यूज़देश-विदेश
पीसीएस परीक्षा में मुश्किल भरे गुजरे तीन साल फिर सफलता की हैट्रिक; पढ़ें- 5वीं रैंक पाने वाले कुमार गौरव की कहानी
शाहजहांपुर के बीएसए कुमार गौरव ने पीसीएस परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया है। वह अंबेडकरनगर जिले के रामनगर ब्लॉक के गांव उमरी भवानी के रहने वाले हैं। पहली नौकरी छोड़ने के बाद उनके तीन साल मुश्किल भरे गुजरे थे।
असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी ठुकराने के बाद उनके तीन साल बड़े मुश्किल भरे गुजरे। उन्होंने नौकरी के लिए काफी प्रयास किया लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली। मगर उन्होंने हौसला नहीं हारा फिर तीन साल बाद एक के बाद एक नौकरियों से उनकी झोली में भरती चली गई।कुमार गौरव अंबेडकरनगर जिले के रामनगर ब्लॉक के गांव उमरी भवानी के रहने वाले हैं। उनके पिता चंद्र प्रकाश द्विवेदी सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी हैं। मां शकुंतला देवी गृहिणी। कुमार गौरव की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई। इसके बाद इंदईपुर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट, फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से परास्नातक किया।