छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

कुपोषण एवं एनिमिया मुक्त करने स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग समन्वय से करें कार्य-कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा

कुपोषण मुक्ति के लिए जनजागरूकता के साथ दूरस्थ अंचलों में करें विशेष फोकस
डॉक्टर हिन्दी में बनाए कुपोषित बच्चों के हेल्थ कार्ड, लिखे जेनेरिक दवाईयां
आयुष्मान कार्ड बनाने अगले माह से चलेगा विशेष अभियान
कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी तैयारियां पूर्ण रखने के दिए निर्देश
रामभांठा एवं जिला अस्पताल में चौबीसों घंटे मिलेगी कोविड टेस्ट की सुविधा
कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की ली संयुक्त बैठक

रायगढ़, 21 अप्रैल 2023/ कुपोषण एवं एनिमिया मुक्त करना शासन एवं जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण कार्ययोजना है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव संसाधन मुहैया करवा रहा है, इसमें कही भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उक्त बातें आज कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि इसे दूर करने के लिए महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय से कार्य करें ताकि जिला कुपोषण एवं एनिमिया मुक्त हो सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने महिला बाल विकास की विभागीय योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कुपोषण की समीक्षा करते हुए कहा कि बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें एवं गंभीर पाए जाने पर रेफर करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कुपोषण की दिशा में कार्य करने हेतु जिले के धरमजयगढ़, लैलंूगा, कापू जैसे दूरस्थ अंचलों में विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर वहां की गर्भवती महिलाएं अपने सेहत पर ध्यान नहीं देती है। नियमित रूप से गृहभेट कर उन्हें खान-पान के प्रति जागरूक करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि मेडिकल जांच गहनता से किया जाए ताकि उनके कुपोषण के कारणों की जानकारी हो सके।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सामूहिक प्रयास और जनभागीदारी और जनजागरूकता की विशेष जरूरत है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आम जनता और प्रत्येक परिवार के माता-पिता की सहभागिता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि सुपोषण के लिए हर परिवार को जागरूक करना एवं उनके व्यवहार परिवर्तन करना जरूरी है। परिवार के सदस्यों को बच्चे को कैसे स्वस्थ रखा जाए इस संबंध में चर्चा कर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह दें। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग दोनों की अहम जिम्मेदारी है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने एनआरसी की जानकारी ली, उन्होंने ने कहा कि कुपोषित बच्चों के अनुपात में एनआरसी में बेड रिक्त है, यह अच्छी स्थिति नहीं है, इसमें तत्काल सुधार लाए। उन्होंने घरघोड़ा, तमनार के एनआरसी को 15 दिनों में प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि नियमित रूप से गृह भेट कर कुपोषण एवं एनीमिया के संबंध में जागरूक करें, पर्याप्त गृहभेंट न पाए जाने पर वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने चाही गई जानकारी एवं आगामी कार्ययोजना के सबंध में संतुष्ठि जनक उत्तर नही देने पर लैलंूगा के परियोजना आधिकारी एवं सुपरवाइजर पर शोकॉज नोटिस देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में कोविड के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर डॉक्टरों से वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान में टेस्टिग की जा रही है, 100 पॉजीटिव है। उन्होंने बताया कि मरीज होम ऑइसोलेसन से ठीक हो जा रहे है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि कोविड के बढऩे एवं गंभीर मरीज पाए जाने की स्थिति में बचाव हेतु सारी तैयारियां रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में 8-10 बेड वेंटीलेटर के साथ सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही वेन्टीलेशन संचालन के लिए ट्रेनिग करवाने को कहा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने ऑक्सीजन और पर्याप्त दवाईयों की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने मातृ स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए आयरन टेबलेट वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रवास की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा मेडिकल जांच हेतु चिरायु की टीम 1 मई से 15 जून तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को विजिट करें। इस दौरान उन्होंने धरमजयगढ़, लैलंूगा में मुख्यमंत्री हाट-बाजार की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सके। धरमजयगढ़ ब्लाक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की कमी बताए जाने पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने अन्य स्थानों में संलग्न कर्मचारियों को शीघ्र धरमजयगढ़ मुख्यालय में भेजने के निर्देश दिए।
आयुष्मान कार्ड बनाने अगले माह से चलेगा विशेष अभियान
कलेक्टर श्री सिन्हा ने आयुष्मान कार्ड की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली, उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लाभ के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक करें। जिससे जनसामान्य आयुष्मान कार्ड मिलने वाले सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आगामी माह में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व स्वास्थ्य केन्द्रों में रखे
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में मातृ शिशु मृत्यु दर शून्य करने की दिशा में कार्य करना है, इसके लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग दूरस्थ ग्रामीण अंचल के चिन्हांकित गर्भवती महिलाओं को प्रसव से 10-15 दिन पूर्व ही स्वास्थ्य केन्द्रों में लाकर रखे। यहां उनके खानपान का समुचित व्यवस्था एवं बच्चों की देखभाल के संबंध में जागरूक किया जाए।
डॉक्टर हिंदी में लिखे टीप, जेनेरिक दवाईयां नहीं लिखने पर होगी कार्रवाही
कलेक्टर श्री सिन्हा ने डॉक्टरों निर्देशित किया कि हेल्थ चेकअप करने के पश्चात हेल्थ कार्ड में टीप हिंदी में लिखें, ताकि परिजनों को बच्चों की समस्या एवं दवाईयों के संबंध में जानकारी हो। इसके साथ ही अनिवार्य रूप से जेनेरिक दवाईयां ही लिखी जाए, शिकायत मिलने पर कार्रवाही की जाएगी।
रामभांठा एवं जिला अस्पताल में मिलेगी चौबीसों घंटे कोविड टेस्ट की सुविधा
कोविड के बढ़ते मद्देनजर कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देशन में शहर के पीएचसी रामभांठा एवं जिला अस्पताल में फिर से चौबीसों घंटे कोविड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध की गई है। जहां जनसामान्य कोविड से संभावित लक्षण होने पर टेस्ट करा सकते है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button