छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
अरनपुर के शहीदों को श्रद्धांजली
रायपुर/26 अप्रैल 2023। दंतेवाड़ा के अरनपुर में शहीद हुये सुरक्षा बलों के जवानों को कांग्रेस ने श्रद्धांजली अर्पित किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नही जायेगी। बस्तर शांति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस प्रकार की घटनायें विचलित जरूर करती है लेकिन हम लक्ष्य से डिगने वाले नही है, हमारे इरादे मजबूत है, हम पूरी दृढ़ता से बस्तर में शांति की स्थापना के प्रयासों को जारी रखेंगे। कांग्रेस पार्टी शहीद जवानों के शहादत को नमन करती है, छत्तीसगढ़ की जनता इन जवानों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगी।