बिरनपुर के पास दो अज्ञात लाश मिली,अफवाहों से सावधान रहने प्रशासन का आदेश
BIG BREAKING: बेमेतरा। बिरनपुर गांव के पास मंगलवार को सुबह दो और लाश मिलने की खबर है. पिछले तीन दिन से प्रदेश और देशभर में सुर्खियों में चल रहे बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव के पास दो लोंगों की लाशें मिली हैं। दोनों लाशें पुरुषों की हैं और मृतकों की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लाशें बिरनुपर के समीपी गांव कोर्राय में मिली हैं। इस खबर की पुष्टि एसपी ने की है। अब इन लाशों की शिनाख्त होने पर ही कुछ कहा जा सकता है। दोनो मुर्तको का बिरनपुर की घटना से संबंध है कि नही बहार हाल स्थिति तनाव पूर्ण बन चुकी है ।पुलिस के मुताबिक फिलहाल लाशें किसकी और कहा की हैं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। उसपी के मुताबिक पुलिस शिनाख्ती की कोशिशों में लगी है। जहां लाशें मिली हैं उस स्थान की दूरी बिरनपुर से पांच किलोमीटर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनो शव को जिला मुख्यालय बेमेतरा लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंची है।