छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
साजा की घटना पर विश्व हिन्दू परिषद ने किया सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान
रायपुर। बेमेतरा जिला के साजा में शनिवार को युवक की हत्या के मामले ने सियासी रंग ले लिया है. विश्व हिन्दू परिषद ने सरकार से घटना की न्यायिक जांच की मांग करने के साथ सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है।
साजा की घटना पर विश्व हिन्दू परिषद की ओर से प्रेस वार्ता ली गई. परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष संत चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि साजा की घटना के विरोध में किए जा रहे सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद के लिए व्यापारियों और संगठनों से समर्थन मांगा है. सुबह 5 बजे से सभी लोग निकलेंगे. बंद को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का आह्ववान किया गया है. इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चक्काजाम किया जाएगा.