विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल कांकेर द्वारा पुराने बस स्टेण्ड मे शौचालय बनाने के विरोध मे कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
कांकेर/दसपुर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल कांकेर एवं व्यापारी बंधुओ द्वारा जिला कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए यह जानकारी दिया गया की नगर पालिका परिषद के द्वारा मुख्य मार्ग की दुकानों के पीछे सुलभ शौचालय निर्माण किए जाने हेतु ले आउट किया गया हैं। उक्त स्थल के नजदीक रियासतकालीन समय से हिंदू विवाह में संपन्न किए जाने वाली रश्म तेलमाटी चुलमाटी संपन्न की जाती आ रही हैं जो की धार्मिक परिपेक्ष्य में हिंदुओं की भावनाओं को आहत करनें वाला हैं इसके अलावा विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल व्यापारीगण एवं हिंदू समाज इसके पक्ष में नहीं हैं उक्त किए गए सीमांकन विरोध में पत्र के माध्यम से व्यापारीगण एवं हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल कांकेर अपनी आपत्ति दर्ज करतें हुये इस निर्माण कार्य को रोक लगा कर दूसरे स्थान में निर्माण कराने के लिए कलेक्टर को इस विषय में ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अखिलेश चंद्रोल, विभाग सहसंयोजक अखिलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष कुशल नेताम, जिला मंत्री भावेश आरदे, जिला गौसेवा प्रमुख पप्पू साहु, अंकित टावरी, महेंद्र क्षत्रीय, नोवेंद्र साहू जिला अर्चक पुरोहित एवं नगर के व्यापारी गण उपस्थित थे।