छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

पश्चिम विधानसभा अब विकसित क्षेत्र में की ओर अग्रसर – विकास उपाध्याय

सीएम भूपेश बघेल जी एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी को शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.38 अन्तर्गत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदाय करने के लिए विधायक विकास उपाध्याय सहित क्षेत्रवासियों ने जताया आभार

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा क्षेत्रवासियों के हित में निरन्तर कार्यरत् हैं। वे क्षेत्रवासियों की मंशानुरूप कार्य करने लगातार प्रयासरत् हैं और लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में वे आज शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.38 अन्तर्गत स्वीकृत विभिन्न स्थानों के मार्ग डामरीकरण, सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमि पूजन क्षेत्र की जनता के करकमलों से कराकर उन्हें सौगातें प्रदान की। विधायक विकास उपाध्याय के साथ वार्ड क्र.38 के बहुसंख्यक नागरिकों ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं माननीय पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी का आभार प्रकट किया है। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निर्माण का युग चल रहा है और पश्चिम विधानसभा विकास की ओर अग्रसर है।

विधायक विकास उपाध्याय ने आज शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.38 अन्तर्गत निम्नलिखित स्थानों में स्वीकृत मार्ग डामरीकरण, सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया –
1. वार्ड क्रमांक 38 अन्तर्गत रावण पट्टी मार्ग।
2. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत नीतीश शर्मा के घर के पास वाला रोड।
3. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत वासुदेव पारा।
4. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत ठाकरे चौक उत्कल बस्ती ।
5. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सा मार्ग।
6. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत बजरंग नगर श्री महेंद्र शुक्ला के घर के पास।
7. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत धूप्पण गली।
8. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत बजरंग नगर के मार्गों में,
9. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत भीमनगर के मार्गों में,
10. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत खपराभट्ठी के मार्गों में,
11. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत गंगाराम नगर के मार्गों में,
12. वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत वसुदेवपारा के मार्गों

सहित समता कॉलोनी व रामकुण्ड के विभिन्न मार्गों में स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। आज भूमि पूजन में विधायक विकास उपाध्याय के साथ जोन क्र.07 अध्यक्ष मनीराम साहू, दरबार ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष देवलाल साहू, वार्ड अध्यक्ष योगेश तिवारी, नट्टू भिंसरा, रामू हरपाल, कुलदीप वासुदेव, विकास अग्रवाल नीतिश साहू, दाऊलाल साहू, धनंजय ठाकुर, पंकज ठाकुर, राजेश पाण्डेय, काजल जैन, शशांक राज ठाकुर, पुष्पा महानंद, विकास यादव, जमुना यादव, छोटूलाल साहू एवं सैंकड़ों की संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button