छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपए प्रतिमाह मिलने से युवाओं में दिखा उत्साह

-प्रतियोगी परीक्षा फार्म भरने एवं पुस्तक खरीदने में करेंगे बेरोजगारी भत्ता का उपयोग, युवाओं में खुशी की लहर

दुर्ग, 14 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग विधानसभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 5 बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश प्रदान किया। बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश मिलने से बेरोजगार युवाओं में काफी उत्साह का माहौल है। युवाओं को पुस्तक खरीदने एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक रास्ता मिला। पंचशील नगर दुर्ग निवासी दशोदा कोसरे बहुत ही खुश है। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता मिलने पर उसका उपयोग यूपीएससी की ऑनलाईन कोचिंग करने एवं प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तक खरीदने में करेंगी। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी सब्जी बेचकर घर चलाते हैं। इससे इतनी कमाई नही हो पाती कि पिताजी मेरी पढ़ाई का खर्चा उठा सके। लेकिन अब बेरोजगारी भत्ता मिलने से मुझे पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी। ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सुचारू रूप से कर सकूंगी।
दुर्ग निवासी वैशाली ठाकुर ने बताया कि यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है। इन पैसों से मैं प्रतियोगी परीक्षा की फीस भर सकूंगी। अभी तक बहुत सारे फॉर्म पैसों के अभाव में नही भर पाती थी, परंतु इस योजना से अब मेरे खाते में हर माह 2500 रूपए आने से प्रतियोगी परीक्षा फार्म का पैसा ऑनलाईन भर पाउंगी। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं कड़ी मेहनत से प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकूं। किसी कारणवश यदि सफल नही हो पाई तो इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को दी जा रही कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में रोजगार करने में सहायक सिद्ध होगी।

बेरोजगारी भत्ता पात्र हितग्राही एश्वर्या साहू, रितु यादव, सीमा पारकर, खुमान सिन्हा सभी युवाओं द्वारा बेरोजगारी भत्ता का उपयोग अपने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं प्रतियोगी पुस्तक खरीदने के लिए करेंगे। श्री सुभाषकर डडसेना ने बताया कि वह भिलाई के कॉलेज से फार्मेसी का कोर्स कर रहा है। वह भिलाई में किराये के मकान में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है। बेरोजगारी भत्ता मिलने से डडसेना को किराया चुकाने में मदद मिलेगी। युवाओं ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे मुख्यमंत्री ने इस योजना को लागू किया। इससे युवक-युवतियों को पढ़ाई में सहायता तो मिलेगी ही साथ ही रोजगार प्राप्त करने में सहायता भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू हो गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाएगा। साथ ही पंजीयन कराने वाले बेरोजगारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जो उनको रोजगार प्रदान करने में सहायक होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button