ट्रंप का भारत प्रेम : “मोदी मेरे अच्छे दोस्त”, दावोस में ट्रेड डील पर दी बड़ी अपडेट

स्विट्जरलैंड (एजेंसी)। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के मंच से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ रिश्तों को लेकर एक सकारात्मक संकेत दिया है। दावोस में वैश्विक नेताओं को संबोधित करने के बाद, ट्रंप ने भारतीय मीडिया से खास बातचीत की। जब उनसे भारत के साथ व्यापारिक तनाव और संभावित ‘ट्रेड डील’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
ट्रंप ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान है। वे न केवल एक शानदार इंसान हैं, बल्कि मेरे बहुत अच्छे मित्र भी हैं।” व्यापारिक समझौतों पर उठ रहे सवालों को शांत करते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देश जल्द ही एक बेहतरीन व्यापारिक समझौते (Trade Deal) पर मुहर लगाएंगे।
टैरिफ विवाद और बातचीत का नया दौर
पिछले कुछ समय से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में थोड़ी कड़वाहट देखी गई थी। अगस्त में ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 50% तक कर दिया था। इसके अलावा, रूस से तेल आयात करने के फैसले के चलते भारत पर 25% का अतिरिक्त शुल्क भी लगाया गया था।
हालांकि, अब बर्फ पिघलती नजर आ रही है:
सक्रिय संवाद: भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के अनुसार, दोनों पक्ष समझौते को लेकर लगातार संपर्क में हैं।
आगामी बैठक: व्यापारिक मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत का अगला दौर कल ही प्रस्तावित है।
रणनीतिक चर्चा: हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के बीच भी रक्षा, परमाणु ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों को लेकर टेलीफोन पर विस्तृत चर्चा हुई है।
2030 तक $500 अरब का लक्ष्य
भारत और अमेरिका ने साल 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 500 अरब डॉलर तक पहुँचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए भारत अब अमेरिका से अधिक ऊर्जा (Energy) और रक्षा उपकरणों की खरीद पर जोर दे रहा है।
हालांकि पिछले साल की बातचीत बेनतीजा रही थी, लेकिन ट्रंप के ताज़ा बयानों से उम्मीद जागी है कि लंबित मुद्दों का समाधान जल्द निकल जाएगा।
















