संदिग्ध दस्तावेजों के साथ उज्बेकिस्तान की दो महिलाएं पुलिस हिरासत में

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विदेशी महिलाओं को पकड़ा है। उज्बेकिस्तान की रहने वाली ये महिलाएं लंबे समय से शहर के तेलीबांधा इलाके में रह रही थीं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने यह कदम उठाया है।
जांच के घेरे में विदेशी नागरिक
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इन महिलाओं के पास मौजूद वीजा और निवास संबंधी कागजात संदिग्ध पाए गए हैं। पुलिस को अंदेशा है कि उनका वीजा काफी समय पहले समाप्त हो चुका है, फिर भी वे अवैध रूप से शहर में रह रही थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उनके पासपोर्ट और अन्य पहचान पत्र जब्त कर लिए हैं।
संयुक्त पूछताछ: तेलीबांधा पुलिस और आईबी (IB) की टीम मिलकर महिलाओं से पूछताछ कर रही है।
दस्तावेजों का सत्यापन: विदेशी पंजीकरण कार्यालय (FRRO) और इमिग्रेशन विभाग से संपर्क कर उनके कानूनी स्टेटस की जांच की जा रही है।
स्थानीय संपर्क: एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इतने समय से रायपुर में रहने के दौरान वे किन लोगों के संपर्क में थीं।
नए साल के आयोजनों से जुड़ा लिंक?
पुलिस एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। सूचना मिली है कि नए साल के जश्न के दौरान लगभग 80 से 90 विदेशी युवतियां रायपुर आई थीं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पकड़ी गई महिलाएं कहीं किसी संगठित अवैध नेटवर्क या अनैतिक गतिविधियों का हिस्सा तो नहीं हैं। हाल ही में शहर में मानव तस्करी और देह व्यापार से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं, जिसके कारण प्रशासन अत्यधिक सतर्क है।
“यदि जांच में वीजा नियमों के उल्लंघन या अवैध निवास की पुष्टि होती है, तो विदेशी नागरिक अधिनियम (Foreigners Act) के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
वर्तमान में दोनों महिलाएं पुलिस की निगरानी में हैं और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
















