उज्जैन को मिली नई सौगात : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्पोर्ट्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के बुनियादी ढांचे को मिली मजबूती; ई-बस डिपो की भी रखी गई आधारशिला
उज्जैन (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन के विकास पथ पर कई नए मील के पत्थर स्थापित किए। शहर के अटल परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने लगभग 33.74 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और एक सुव्यवस्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शामिल है। इसके अतिरिक्त, पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए ‘पीएम ई-बस सेवा’ के तहत 10.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन का भूमि-पूजन भी किया गया।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ अटल परिसर
मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के पश्चात नवनिर्मित परिसरों का भ्रमण किया और उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता की सराहना की। अटल परिसर में अब नागरिकों को निम्नलिखित सुविधाएं मिलेंगी:
स्पोर्ट्स हब: 28.31 करोड़ की लागत से तैयार इस परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल, क्लब हाउस और विभिन्न खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
व्यवसायिक केंद्र: 5.43 करोड़ की लागत से जी+2 (G+2) स्तर का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तैयार किया गया है।
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की मुख्य विशेषताएं
आगर रोड स्थित गाड़ी अड्डा चौराहे के पास बना यह कॉम्प्लेक्स व्यापारियों और ग्राहकों के लिए आधुनिक सुख-सुविधाओं का संगम है:
सुविधा,विवरण
दुकानें और ऑफिस,भूतल और प्रथम तल पर 27-27 दुकानें तथा द्वितीय तल पर 27 ऑफिस।
पार्किंग,बेसमेंट में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए विस्तृत स्थान।
पहुंच मार्ग,बेसमेंट से लेकर ऊपरी मंजिलों तक सुगम आवाजाही के लिए लिफ्ट की सुविधा।
सुरक्षा और पर्यावरण,अग्निशमन यंत्रों (Fire Extinguishers) की व्यवस्था और परिसर के दोनों ओर हरियाली का विकास।
ई-प्रदूषण मुक्त परिवहन की ओर कदम
शहर में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने ई-बस डिपो का शिलान्यास किया। यह बुनियादी ढांचा भविष्य में उज्जैन की सड़कों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के संचालन और रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
















