छत्तीसगढ़ में शिक्षा का विकास : बलौदाबाजार में नए स्कूल भवन का भूमिपूजन

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार जिले के ग्राम मोहतरा में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यहां के शाला प्रांगण में कुल 26 लाख 42 हजार रुपए की लागत से बनने वाले अहाता (बाउंड्री वॉल) और अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंकराम वर्मा थे। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जायसवाल और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
भूमिपूजन के मौके पर अपने संबोधन में मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही किसी भी समाज और राष्ट्र की उन्नति की नींव है। विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर बेहतर बनाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि बच्चों को एक अच्छा और सुविधापूर्ण शैक्षिक वातावरण मिले। उन्होंने बताया कि नए कमरों और अहाता के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर माहौल मिलेगा, जिससे गांव के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
इस अवसर पर जिला और जनपद पंचायत के कई जनप्रतिनिधि भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस निर्माण कार्य की शुरुआत पर गांव के लोगों ने खुशी जाहिर की। उनका मानना है कि इस पहल से बच्चों को पढ़ाई के लिए अब और भी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।
















