पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ईमेल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात राज्यपाल को एक अज्ञात ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें जानलेवा हमला करने और बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है।
धमकी का तरीका: राज्यपाल को यह धमकी आधिकारिक ईमेल के जरिए मिली। चौंकाने वाली बात यह है कि भेजने वाले ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया है।
सुरक्षा में इजाफा: इस घटना के बाद राजभवन के अधिकारियों ने तुरंत राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) और केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचित किया। वर्तमान में राज्यपाल को ‘Z Plus’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसकी निगरानी अब लगभग 60 से 70 सीआरपीएफ (CRPF) जवान कर रहे हैं।
प्रशासनिक कार्रवाई: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस गंभीर विषय से अवगत करा दिया गया है। पुलिस अब उस मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस की जांच कर रही है जिससे यह ईमेल भेजा गया था।
राजनीतिक गलियारों में गरमाया माहौल
इस घटना के सामने आने के बाद राज्य में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मुद्दे पर राज्य की कानून-व्यवस्था को घेरा है।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि राज्य के संवैधानिक प्रमुख ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
















