जब प्रेमानंद महाराज से मिले अभिनेता राजपाल यादव, अपनी हास्यपूर्ण बात से सबको हँसाया

वृंदावन (एजेंसी)। अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले अभिनेता राजपाल यादव ने हाल ही में वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचकर उनके दर्शन किए। महाराज जी से इस भेंट के दौरान भी राजपाल यादव ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ में कुछ ऐसा कहा कि वहाँ मौजूद सभी लोग हँसी से लोटपोट हो गए। प्रेमानंद बाबा भी उनकी बातें सुनकर ठहाका लगाकर हँस पड़े।
‘भजन मार्ग’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो में, राजपाल यादव महाराज जी के पास आते हुए दिखाई देते हैं। संत प्रेमानंद उनसे उनका हाल पूछते हैं, “ठीक हो?”
इस पर अभिनेता थोड़ा सकुचाते हुए कहते हैं, “आज ठीक हूँ। मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूँ, लेकिन अब कुछ समझ नहीं आ रहा।” इसके बाद उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा, “एक पागलपन जैसी गलतफहमी मानकर बैठ गया हूँ कि द्वापर युग हुआ, श्री कृष्ण हुए, सब ग्वाले हुए, और मुझे लगता है कि मनसुखा मैं ही था।”
राजपाल यादव की यह बात सुनकर प्रेमानंद बाबा बहुत ज़ोर से हँसे।
राजपाल यादव ने आगे कहा, “यह पागलपन मैं रखना चाहता हूँ।” इस पर संत प्रेमानंद ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा, “इसे ज़रूर रखे रहो। पूरे भारत को हँसाने वाले, मनोरंजन करने वाले आप हो, बिल्कुल रखना।”
इस पर अभिनेता ने विनम्रता से कहा, “मैं अपने आपको अंदर-ही-अंदर मनसुखा ही बोलता हूँ। गुरुदेव, बस यही कामना है कि किसी को कष्ट न हो।”
















