मध्यप्रदेश

गरिमा और गौरव के साथ भव्य स्वागत हो यूथ यात्रा का : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही ‘यूथ (एकता) यात्रा’ का मध्य प्रदेश में पूरी गरिमा, गौरव और आत्मीयता के साथ भव्य स्वागत किया जाए। यह यात्रा नागपुर से शुरू होकर मध्य प्रदेश से गुजरेगी।

मध्य प्रदेश में यूथ यात्रा का मार्ग और ठहराव

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर देश भर में चार एकता यात्राएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें से एक नागपुर से निकलकर मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।

प्रवेश: यात्रा 24 नवंबर 2025 को पांढुर्ना जिले से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी।

मार्ग: पांढुर्ना से बैतूल, इंदौर, धार, और झाबुआ होते हुए यह यात्रा गुजरात के गोधरा की ओर प्रस्थान करेगी।

सहभागिता: इस यात्रा में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के लगभग 385 युवा (पुरुष) शामिल होंगे, जिसके काफिले में 11 बसें और चार कारें होंगी।

स्वागत और व्यवस्थाओं के लिए निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को इन आयोजनों की माइक्रो प्लानिंग करने के निर्देश दिए।

तैयारी: सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, रात्रि विश्राम, और स्वागत की सभी व्यवस्थाएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर की जाएं।

जन-भागीदारी: खेल एवं युवा कल्याण विभाग को अधिक से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों को इस यात्रा से जोड़ने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।

विशेष आयोजन: यात्रा मार्ग पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनियाँ (चित्र, स्मरण लेख, कविता पाठ), “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के तहत पौधारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम, स्वदेशी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक मंडलों का प्रदर्शन, लोक नृत्य और युवा संवाद जैसे कार्यक्रम सुनिश्चित किए जाएं।

समन्वय: मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के बीच उच्चकोटि के समन्वय पर जोर दिया।

इस बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके और श्रीमती सावित्री ठाकुर, विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल, यात्रा संयोजक श्री जीतू जिराती, श्री हितानंद शर्मा, तथा जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपक कुमार सक्सेना सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button