साउथ एक्टर फिश वेंकट का किडनी फेल होने से निधन

हैदराबाद (एजेंसी)। साउथ फिल्मों के एक्टर फिश वेंकटका शुक्रवार को निधन हो गया। फिश वेंकट ( Fish Venkat) का असली नाम वेंकट राज था लेकिन फैंस और जानने वाले उन्हें प्यार से फिश वेंकट कहा करते थे। लंबे वक्त तक चली किडनी सम्बन्धी दिक्कतों के बाद वेंकट ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वेंकट को कुछ दिन पहले ही किडनी की दिक्कत बढ़ने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उन्हें बचाने की कई कोशिशों के बावजूद शुक्रवार को उनकी किडनी फेल कर गईं। परिवार ने बताया कि डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, लेकिन परिवार इस मेडिकल प्रोसीजर का खर्च उठा पाने में असमर्थ रहा।
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नहीं जुटे पैसे
फिश वेंकट की बेटी ने बताया था, “पापा ठीक नहीं हैं और उनकी हालत बहुत गंभीर है। उन्हें ICU में रखा गया है। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है जिसमें 50 लाख रुपये का खर्च आएगा।” हैदराबाद में जन्मे वेंकट का जन्म हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने टॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2000 में आई एक फिल्म ‘खुशी’ के जरिए किया था। वेंकट अपनी कॉमिक टाइमिंग से नॉर्मल किरदारों को भी खास बना दिया करते थे। उन्होंने इंडस्ट्री में कई यादगार किरदार निभाए हैं।
फिश वेंकट की पिछली यादगार फिल्में
फिल्म बनी, अधुर्स, धी और मीरापाके जैसी फिल्मों में अपनी परफॉर्ममेंस के जरिए वेंकट घर-घर में मशहूर हो गए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो वेंकट की पिछली फिल्म ‘कॉफी विद अ किलर’ थी। वेंकट ने हिंदी फिल्मों में भी कुछ छोटे-मोटे किरदार निभाए थे जिनके लिए लोगों को वेंकट चेहरे से तो याद होंगे, लेकिन कम लोग जानते हैं कि इस किरदार को निभाने वाला एक्टर कौन था।