AI के जरिए ‘रांझणा’ के क्लाइमेक्स को बदलने पर भड़क गए साउथ सुपरस्टार धनुष

मुंबई (एजेंसी)। साउथ सुपरस्टार धनुष और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘रांझणा’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साल 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दोनों की जोड़ी और एक्टिंग ने धमाल मचा दिया था। 2013 में आई ‘रांझणा’ ब्लॉकबस्टर हिट थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक मास्टरपीस माना जाता है, अब पूरे 10 साल के बाद डायरेक्टर इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए हैं। ‘रांझणा’ के सीक्वल में भी धनुष लीड रोल में हैं। लेकिन सीक्वल में एक बड़ा ट्विस्ट है। AI तकनीक के जरिए फिल्म के दुखद अंत को हैप्पी एंडिंग में बदला गया, जो धनुष को कतई पसंद नहीं आया। इस बात की उन्होंने कड़ी निंदा की है।
AI द्वारा बदले गए क्लाइमेक्स से नाराज हैं धनुष
निर्देशक आनंद एल राय के बाद, अब मेन लीड एक्टर धनुष ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर AI के इस्तेमाल पर अपनी असहमति जताई है। उन्होंने एक्स पर इसकी कड़ी निंदा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कड़े शब्दों में लिखा, ‘AI द्वारा बदले गए क्लाइमेक्स के साथ ‘रांझणा’ के री-रिलीज ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया है। इस वैकल्पिक अंत ने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया है, और संबंधित पक्षों ने मेरी स्पष्ट आपत्ति के बावजूद इसे जारी रखा। यह वह फिल्म नहीं है, जिसके लिए मैंने 12 साल पहले पूरी तरह से समर्पित था।’
धनुष ने की एआई के इस्तेमाल पर कड़े नियमों की मांग
धनुष ने अपने पोस्ट में आगे सिनेमा के भविष्य को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की साथ ही एआई के इस्तेमाल पर कड़े नियमों की मांग की। उन्होंने लिखा, ‘फिल्मों या विषय-वस्तु में बदलाव के लिए एआई का इस्तेमाल कला और कलाकारों, दोनों के लिए एक बेहद चिंताजनक मिसाल है। यह कहानी कहने की स्थिति और सिनेमा की विरासत के लिए खतरा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी प्रथाओं को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे।’
तमिल वर्जन ‘अंबिकापथी’ का बदला क्लाइमेक्स
बता दें कि 1 अगस्त को, रांझणा का तमिल वर्जन, ‘अंबिकापथी’ फिर से रिलीज किया गया है। इसमें AI का यूज करके दुखद अंत को हैप्पी एंडिंग में बदला गया है। इसका थिएटर से वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका क्लाइमेक्स देख दर्शक खुशी से चिल्लाते नजर आए थे। इसमें फिल्म के एंड में कुंदन यानी धनुष की मौत नहीं होती। फिल्म के क्लाइमेक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जोया (सोनम कपूर) कुंदन (धनुष) के बगल में बैठी हैं, और वह सांस लेने लगता है। मुरारी (मोहम्मद जीशान अय्यूब) और बिंदिया (स्वरा भास्कर) उन्हें देख रहे हैं, और जब वे देखते हैं कि कुंदन जिंदा है, तो वे मुस्कुराने लगते हैं। वीडियो में, आप देख सकते हैं कि जब कुंदन को होश आता है, तो थिएटर में दर्शक तालियां बजाने लगते हैं।