एक्ट्रेस और कॉमेडियन प्रिया मराठे का निधन, टीवी जगत में शोक

मुंबई (एजेंसी)। मशहूर टीवी अभिनेत्री और स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रिया मराठे का 38 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने 31 अगस्त को मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रिया पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं। उनके असमय निधन से टीवी इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक गहरे सदमे में हैं।
टीवी की दुनिया में सफर
प्रिया मराठे ने अपने करियर की शुरुआत मराठी धारावाहिकों से की थी, जिनमें ‘या सुखानोया’ और ‘चार दिवस सासुचे’ शामिल हैं। हिंदी टेलीविजन में उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘कसम से’ में विद्या बाली के किरदार से पहचान मिली। इसके बाद, उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ में अपनी बेहतरीन भूमिका के लिए खूब सराहा गया, जिसने उन्हें दर्शकों के बीच एक खास जगह दिलाई।
कॉमेडी से भी जीता था दिल
अभिनय के अलावा, प्रिया एक कुशल स्टैंड-अप कॉमेडियन भी थीं। उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ के पहले सीज़न में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता था।
शोक में डूबी इंडस्ट्री
प्रिया मराठे के निधन पर उनके परिवार, दोस्तों और सह-कलाकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।