शाहरुख खान और पान मसाला विज्ञापन : अरबपति होने पर भी क्यों करते हैं ऐड? जानिए क्या है बादशाह का तर्क

मुंबई (एजेंसी)। यूट्यूबर ध्रुव राठी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर एक बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने एक वीडियो में इस विषय को उठाया कि जब शाहरुख खान की कुल संपत्ति कथित तौर पर $1.4 बिलियन तक पहुंच चुकी है और वह अरबपति बन चुके हैं, तो फिर उन्हें पान मसाले जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों का विज्ञापन करने की क्या ज़रूरत है। ध्रुव राठी के इस वीडियो के बाद शाहरुख खान के प्रशंसक (फैंस) कमेंट सेक्शन में अपनी राय दे रहे हैं।
सवाल पर शाहरुख खान की पुरानी प्रतिक्रिया
ध्रुव राठी के सवाल के जवाब में, शाहरुख खान के एक प्रशंसक ने उनके एक पुराने साक्षात्कार (इंटरव्यू) की क्लिप साझा की है। इस क्लिप में, शाहरुख खान इस तरह के विज्ञापनों को लेकर अपना पक्ष रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शाहरुख खान ने सफाई देते हुए कहा था कि: “अगर स्वास्थ्य मंत्री यह कहें कि लोग सॉफ्ट ड्रिंक्स का विज्ञापन न करें क्योंकि बच्चे उनसे प्रभावित होते हैं, तो मैं कहूंगा कि आप इसका उत्पादन ही बंद कर दें। अगर धूम्रपान (स्मोकिंग) खराब है, तो सिगरेट को बनने ही नहीं दें। अगर आप इसका उत्पादन केवल इसलिए नहीं रोक रहे हैं क्योंकि इससे आपको राजस्व (रेवेन्यू) मिलता है, तो फिर मेरा राजस्व भी मत रोकिए। मैं एक अभिनेता (एक्टर) हूं। मुझे अपना काम करना है और उससे अपनी आय (राजस्व) प्राप्त करनी है। यदि आपको लगता है कि कोई वस्तु गलत है, तो उसे भारत में बनने ही मत दीजिए।”
ध्रुव राठी का पलटवार
प्रशंसक द्वारा शेयर की गई शाहरुख खान की प्रतिक्रिया को सुनने के बाद, यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक और जवाब दिया। ध्रुव ने इस तर्क पर तंज कसते हुए लिखा, “अगर सरकार बुरे काम करेगी, तो मैं भी बुरे काम करूंगा। यह कैसा तर्क है?”
फिलहाल, ध्रुव राठी के इस नए कमेंट पर शाहरुख खान के फैंस उन्हें जवाब दे रहे हैं। इस पूरे मामले पर अभी तक शाहरुख खान की ओर से कोई नई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
















