मनोरंजन

मैक्सिको की फातिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स 2025

नई दिल्ली (एजेंसी)। मिस यूनिवर्स का प्रतिष्ठित ताज जीतना हर प्रतिभागी का सपना होता है। साल 2025 की इस प्रतियोगिता में, मैक्सिको की फातिमा बॉश ने 130 देशों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर यह खिताब अपने नाम किया। 25 वर्षीय बॉश ने तमाम विवादों के बावजूद सफलता हासिल की। उन्हें मिस थाईलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल से शो के दौरान कड़ी फटकार मिली थी, और अन्य प्रतियोगियों ने भी उनका विरोध किया था। इन विरोधों के बीच भी फातिमा बॉश ने इतिहास रच दिया।

74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में सभी देशों की ब्यूटी क्वीन्स अपने शानदार गाउन में मंच पर आईं। इस प्रतियोगिता में थाईलैंड की प्रवीणर सिंह फर्स्ट रनर-अप, मिस वेनेजुएला सेकेंड रनर-अप और मिस फिलीपींस थर्ड रनर-अप रहीं। भारत की ओर से राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा भी हिस्सा ले रही थीं, लेकिन वह टॉप 12 में जगह नहीं बना पाईं और 30वें राउंड तक ही पहुंच सकीं।

टॉप 12 में ग्वाडेलोप, मैक्सिको, प्यूर्टो रिको, चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ​​कोट डी आइवर, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड और माल्टा की सुंदरियों का दबदबा रहा।

मैक्सिको की फातिमा बॉश शुरुआत से ही विवादों का केंद्र थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिस थाईलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल ने सार्वजनिक मंच पर उनसे तीखे सवाल किए और उनकी बुद्धिमत्ता पर भी संदेह जताया। हालांकि, फातिमा बॉश ने निर्देशक की बातों का विरोध करते हुए मंच से वॉकआउट कर दिया था। मंच पर मौजूद बाकी प्रतिभागियों ने भी फातिमा बॉश के समर्थन में मंच छोड़ दिया। इन सब के बावजूद, उन्होंने फाइनल में अपनी सुंदरता और बुद्धिमत्ता के बल पर जीत हासिल की।

इस साल की प्रतियोगिता में कई रोमांचक राउंड्स शामिल थे, जिनमें इंटरव्यू राउंड, स्विमसूट सेगमेंट और इवनिंग गाउन राउंड प्रमुख थे। इन सभी राउंड्स में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, जूरी ने टॉप फाइव के लिए थाईलैंड, फिलीपींस, वेनेज़ुएला, मैक्सिको और कोट द’ईवोआर की प्रतिभागियों को चुना। अंत में, अपनी गरिमा और बुद्धिमत्ता से फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया।

इससे पहले, मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब डेनमार्क का प्रतिनिधित्व कर रहीं विक्टोरिया केजर थेलविग के सिर सजा था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button