हीमैन का अंतिम सफर : दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को दी गई अंतिम विदाई

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। छह दशकों से अधिक समय तक भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले धर्मेंद्र ने अपने बेमिसाल अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और जुहू स्थित अपने निवास पर ही उनका उपचार चल रहा था।
सोमवार को, जुहू स्थित उनके बंगले ‘सनी विला’ में अचानक हलचल बढ़ गई। दोपहर के समय एक एम्बुलेंस को परिसर में प्रवेश करते देखा गया। इसके तुरंत बाद, मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करते हुए बंगले के बाहर बैरिकेडिंग कर दी। पुलिस बल के अलावा, लगभग 50 निजी सुरक्षा गार्ड भी मौके पर तैनात थे।
कड़ी सुरक्षा के बीच, अभिनेता के पार्थिव शरीर को पवन हंस, विले पार्ले ले जाया गया, जहाँ परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान देओल परिवार ने पूरी गोपनीयता बनाए रखी और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होने तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही यह दुखद खबर सार्वजनिक रूप से साझा की गई।
PM मोदी ने कहा: “एक युग का अंत”
वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर देश भर में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जाने से भारतीय सिनेमा के एक गौरवशाली युग का अंत हो गया है।
बॉलीवुड हस्तियों ने दी भावभीनी विदाई
धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई। शुरू में, महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पहुंचे। फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि पोस्ट की, जिसके बाद बॉलीवुड के कई बड़े नाम उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंचने लगे।
गौरी खान, सलमान खान, राजकुमार संतोषी, सलीम खान, संजय दत्त और अनिल शर्मा समेत कई अन्य फिल्मी हस्तियां भी इस दौरान मौजूद रहीं और नम आँखों से अपने प्रिय धर्मेंद्र को आखिरी विदाई दी।
एक शानदार फिल्मी सफर का समापन
धर्मेंद्र के करियर की शुरुआत वर्ष 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से हुई थी। अपनी बेजोड़ संवाद अदायगी, दमदार व्यक्तित्व और एक्शन-रोमांटिक हीरो की छवि के कारण उन्होंने बहुत जल्द ही दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली थी। उन्हें इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में गिना जाता था।
लगभग 65 साल के अपने लंबे और शानदार करियर में, उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और अभिनय का यह सिलसिला उनकी आखिरी सांस तक जारी रहा।
















