आमिर खान प्रोडक्शंस की जासूसी कॉमेडी ‘हैप्पी पटेल’ की घोषणा

मुंबई (एजेंसी)। आमिर खान प्रोडक्शंस (AKP) की अगली अनोखी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ का आधिकारिक ऐलान हो गया है। यह प्रोजेक्ट कई मायनों में ख़ास है, क्योंकि यह मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास के निर्देशन की शुरुआत है। फिल्म में वीर दास खुद मोना सिंह के साथ मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
मजेदार अंदाज़ में हुआ फिल्म का अनावरण
फिल्म के मज़ेदार शीर्षक के अनुरूप, मेकर्स ने एक बेहद मनोरंजक घोषणा वीडियो जारी किया है, जिसमें आमिर खान और वीर दास दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में आमिर खान, वीर दास से लगातार यह सवाल करते दिखते हैं कि वह फिल्म में एक्शन, रोमांस और यहाँ तक कि आइटम नंबर को किस तरह पेश करेंगे। आमिर को यह चिंता सताती रहती है कि दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे, जबकि दूसरी तरफ़, वीडियो में मौजूद अन्य लोग ‘हैप्पी पटेल’ की ज़बरदस्त तारीफ़ करते नज़र आते हैं। उनकी बातचीत का यह मजेदार विरोधाभास (कंट्रास्ट) फिल्म के अनाउंसमेंट को बेहद एंटरटेनिंग बना देता है, जो इस बात का संकेत है कि दर्शकों को एक हटकर सिनेमाई अनुभव मिलने वाला है।
आमिर खान प्रोडक्शंस का एक और अनूठा प्रयास
‘लगान’, ‘तारे ज़मीन पर’, ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी यादगार और लीक से हटकर कहानियाँ पेश करने के बाद, आमिर खान प्रोडक्शंस एक बार फिर से एक अनोखी फिल्म के साथ तैयार है।
इस बार AKP, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कॉमेडियन वीर दास के साथ काम कर रहा है, जिन्होंने अपनी कॉमेडी स्पेशल से वैश्विक पहचान बनाई है और ‘गो गोवा गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’ और ‘देल्ही बेली’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। ‘हैप्पी पटेल’ ‘देल्ही बेली’ के बाद वीर दास का आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ दूसरा सहयोग है।
‘हैप्पी पटेल’ का निर्देशन वीर दास कर रहे हैं और यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
















