‘होमबाउंड’ के लिए जाह्नवी कपूर ने जीता ‘एक्टर ऑफ द ईयर’ का खिताब

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय सिनेमा की उभरती हुई प्रतिभाशाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के करियर में एक और सुनहरी उपलब्धि जुड़ गई है। हाल ही में राजधानी दिल्ली में आयोजित एक गरिमामयी पुरस्कार समारोह में जाह्नवी को उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘होमबाउंड’ के लिए ‘एक्टर ऑफ द ईयर (फीमेल)’ के सम्मान से नवाजा गया।
यह फिल्म न केवल समीक्षकों की पहली पसंद बनी, बल्कि इसने ऑस्कर नामांकन हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी धाक जमाई है। इस ताज़ा सम्मान ने वैश्विक सिनेमा के मंच पर जाह्नवी की साख को और अधिक मजबूती दी है।
जाह्नवी का भावनात्मक संदेश
इस बड़ी जीत के बाद जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने फिल्म के सफर को एक बड़ी सीख बताते हुए लिखा:
“इस फिल्म ने मुझे सिखाया कि किसी को भी परखने से पहले हमें अपने मन के पूर्वाग्रहों को छोड़ देना चाहिए। इंसान को वैसा ही स्वीकार करना चाहिए जैसा वह वास्तव में है। मैं भी दुनिया से यही उम्मीद करती हूँ कि किसी के बारे में राय बनाने से पहले वे पूरी स्थिति को समझें। एक-दूसरे को बिना किसी पूर्व-धारणा के देखना ही सबसे बड़ा मानवीय उपहार है।”
अभिनय की जमकर तारीफ
फिल्म ‘होमबाउंड’ में जाह्नवी के प्रदर्शन को फिल्म की ‘भावनात्मक रीढ़’ माना जा रहा है। दर्शकों और फिल्म विशेषज्ञों ने उनके अभिनय में मौजूद सादगी और गहराई की विशेष सराहना की है। उनके किरदार को जिस संजीदगी और सच्चाई के साथ पर्दे पर उतारा गया है, उसने जाह्नवी को आज की पीढ़ी की सबसे सशक्त अभिनेत्रियों की कतार में खड़ा कर दिया है।
















