धुरंधर 2 में दिखेगा 50 गुना ज्यादा एक्शन, एक्टर नवीन कौशिक ने फिल्म के सीक्वल पर खोले राज

मुंबई (एजेंसी)। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म की सफलता और किरदारों की लोकप्रियता के बीच अब प्रशंसकों की नजरें इसके दूसरे भाग पर टिकी हैं। फिल्म में ‘डोंगा’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवीन कौशिक ने हाल ही में ‘धुरंधर 2’ को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं, जिससे दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है।
सस्पेंस से भरी होगी आगे की कहानी
नवीन कौशिक के अनुसार, ‘धुरंधर 2’ पहले भाग के मुकाबले कहीं ज्यादा भव्य और रोमांचक होने वाली है। उन्होंने बताया कि सीक्वल में दर्शकों को पहले पार्ट की तुलना में 50 गुना अधिक एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी को इतना गोपनीय रखा गया है कि खुद कलाकारों को भी पूरी स्क्रिप्ट की जानकारी नहीं दी गई है।
नवीन ने बातचीत के दौरान कहा:
“आदित्य सर ने मुझे सिर्फ उतना ही हिस्सा बताया था जिसमें मेरा किरदार शामिल है। फिल्म में इतने ‘ट्विस्ट और टर्न्स’ हैं कि अगर कोई छोटी सी जानकारी भी बाहर आ जाए, तो दर्शकों का मजा खराब हो सकता है। हर कोई जानना चाहता है कि अगला विलेन कौन होगा या रणवीर सिंह के किरदार का भविष्य क्या है, लेकिन इन रहस्यों को बहुत संभालकर रखा गया है।”
सितारों के बीच भी है भारी उत्साह
सेट के अनुभवों को साझा करते हुए नवीन ने बताया कि उनके सह-कलाकार भी फिल्म के स्केल को लेकर काफी उत्साहित हैं। सीक्वल में किरदारों के ऐसे पहलू सामने आएंगे जिसकी कल्पना दर्शकों ने भी नहीं की होगी। नवीन खुद भी एक साल तक शूटिंग करने के बाद अब फिल्म के फाइनल परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रिलीज की तारीख और बॉक्स ऑफिस मुकाबला
‘धुरंधर’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 634 करोड़ रुपये से ज्यादा का शानदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज के लिए कमर कस ली है।
रिलीज डेट: 19 मार्च, 2026
बड़ा मुकाबला: बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की सीधी टक्कर यश (KGF फेम) की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से होने वाली है।
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अभिनय से सजी यह फिल्म आने वाले समय में सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है।
















