मनोरंजन

आमिर खान बने सुनील ग्रोवर? कॉमेडियन की मिमिक्री देख ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ भी रह गए दंग

नई दिल्ली (एजेंसी)। मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी बेमिसाल मिमिक्री और कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि खुद बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

जब शो में ‘आमिर खान’ की हुई एंट्री

शो के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पहुंचे थे। लेकिन महफिल तब लूट ली गई जब सुनील ग्रोवर हूबहू आमिर खान के गेटअप में स्टेज पर आए। उनके चलने का स्टाइल, बात करने का लहजा और यहाँ तक कि चेहरे के हाव-भाव भी इतने सटीक थे कि एक पल के लिए दर्शक भी चकित रह गए।

आमिर खान का शानदार रिएक्शन

सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जब यह क्लिप खुद आमिर खान के पास पहुंची, तो उनका जवाब दिल जीतने वाला था। आमिर ने सुनील की कला की सराहना करते हुए कहा:

“इसे मिमिक्री कहना गलत होगा, मुझे ऐसा लगा मानो मैं आईने में खुद को ही देख रहा हूँ। मैंने सिर्फ एक छोटी सी क्लिप देखी और मैं अपनी हंसी नहीं रोक सका। अब मैं पूरा एपिसोड देखने के लिए उत्साहित हूँ।”

सोशल मीडिया पर ‘AI’ से हुई तुलना

सुनील ग्रोवर की इस परफॉर्मेंस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। उनकी बारीकियों को देखकर कुछ प्रशंसकों ने तो उन्हें ‘ह्यूमन AI’ तक कह दिया है। गौरतलब है कि सुनील इससे पहले शाहरुख खान, सलमान खान और एसएस राजामौली जैसे दिग्गजों की भी बेहद सटीक नकल उतार चुके हैं।

सुनील की खासियत यह है कि वे किसी का मजाक उड़ाने के बजाय उनके व्यक्तित्व को इतने सम्मानजनक और मजाकिया ढंग से पेश करते हैं कि खुद सेलिब्रिटी भी उनके कायल हो जाते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button