धुरंधर के बाद इन 6 फिल्मों से धमाका करने वाले हैं अक्षय खन्ना

मुंबई (एजेंसी)। साल 2025 अक्षय खन्ना के लिए बेहद शानदार रहा। उन्होंने ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग की ऐसी छाप छोड़ी कि मुख्य कलाकार भी उनके सामने फीके पड़ गए। नए साल में भी अक्षय अपनी आने वाली फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं। आने वाले दिनों में वह और भी बेहतरीन किरदार अपने दर्शकों के सामने पेश करेंगे।
ये हैं अक्षय खन्ना की आने वाली 6 फिल्में
साल 2025 खत्म होने वाला है और इस साल कई हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब वाहवाही लूटी। लेकिन साल की शुरुआत में आई ‘छावा’ और साल के अंत में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ की सबसे ज्यादा चर्चा हुई। खास बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों में अक्षय खन्ना विलेन की भूमिका में थे। अब वह अपनी इन 6 आगामी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं:
- धुरंधर 2
अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत का किरदार निभाकर जबरदस्त काम किया है। इस हिट फिल्म में उनके रोल को खूब सराहा गया। हालांकि, इसी पार्ट में उनके किरदार की मौत हो जाती है, लेकिन एक्टर के विकिपीडिया के मुताबिक, अक्षय ‘धुरंधर 2’ में भी दिखाई देंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके किरदार की कुछ झलकियां होंगी या यह एक पूरा किरदार होगा।
- दृश्यम 3
अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ में भी अक्षय खन्ना का किरदार काफी दमदार रहने वाला है। ‘दृश्यम 2’ में भी उनके रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। लेकिन अगली फिल्म सस्पेंस से पर्दा हटाने वाली होगी।
- इक्का
आने वाले दिनों में अक्षय खन्ना ‘इक्का’ नाम की फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में वह सनी देओल के साथ काम करेंगे। दोनों ने पहले ‘बॉर्डर’ फिल्म में साथ काम किया था और यह उनकी एक साथ दूसरी फिल्म होगी।
- महाकाली
अक्षय खन्ना जल्द ही तेलुगू फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें ‘महाकाली’ फिल्म में शुक्राचार्य के किरदार में देखा जाएगा। उनके इस लुक की एक झलक भी सामने आ चुकी है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है।
- सेक्शन 84
‘सेक्शन 84’ नाम की एक फिल्म बन रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक अहम और इंटेंस रोल निभाने के लिए अक्षय खन्ना से बातचीत चल रही है। अगर कास्टिंग को लेकर बात बन जाती है, तो यह फिल्म भी अक्षय खन्ना की फिल्मोग्राफी में शामिल हो जाएगी।
- बेनाम स्पाई थ्रिलर
अक्षय खन्ना की फिल्मों की सूची में एक ऐसी फिल्म भी शामिल है जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है। यह एक स्पाई थ्रिलर होगी, जिसमें अक्षय फिर से विलेन के किरदार में दिखेंगे। चर्चा है कि यह उनका अब तक का सबसे बेहतरीन किरदार हो सकता है।
















