केबीसी के मंच पर छलके अमिताभ के आँसू : दोस्त धर्मेंद्र को याद कर हुए भावुक

मुंबई (एजेंसी)। टेलीविजन के लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के हालिया एपिसोड में एक बेहद भावुक नजारा देखने को मिला। शो की शुरुआत में ही मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने करीबी दोस्त और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए। उनकी आवाज भारी हो गई और आँखों में नमी साफ झलक रही थी। बिग बी ने धर्मेंद्र को केवल एक सह-कलाकार नहीं, बल्कि अपने परिवार का हिस्सा और प्रेरणास्रोत बताया।
फिल्म ‘इक्कीस’ के बहाने याद आई पुरानी दोस्ती
इस विशेष एपिसोड में धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्टार कास्ट अतिथि के रूप में मौजूद थी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती, अगस्त्य नंदा भी नजर आने वाले हैं। फिल्म की चर्चा करते हुए अमिताभ ने कहा कि यह फिल्म महज एक सिनेमाई अनुभव नहीं है, बल्कि धर्मेंद्र द्वारा अपने प्रशंसकों के लिए छोड़ी गई एक ‘अनमोल विरासत’ है।
“धर्मेंद्र एक एहसास हैं जो कभी खत्म नहीं होता”
अमिताभ बच्चन ने अपनी बात रखते हुए कहा: “एक सच्चा कलाकार वही है जो अपने अंतिम समय तक अपनी कला के प्रति समर्पित रहे। धर्मेंद्र जी ने इस बात को सच कर दिखाया। वे एक ऐसी याद और आशीर्वाद की तरह हैं, जो हमें हमेशा आगे बढ़ने की शक्ति देते रहेंगे।”
‘शोले’ के दिनों की यादें हुईं ताजा
भावुक पलों के बीच बिग बी ने फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग का एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में शूटिंग के दौरान एक दृश्य में धर्मेंद्र ने उन्हें इतनी ताकत से पकड़ा था कि पर्दे पर दिखने वाला उनका दर्द वास्तव में असली था। उन्होंने धर्मेंद्र की शारीरिक शक्ति और उनके सहज व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उन्हें ‘असली हीरो’ करार दिया।
















