आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ हुई रिलीज

मुंबई (एजेंसी)। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। यह सीरीज बॉलीवुड जगत के विभिन्न पहलुओं, जैसे एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और पत्रकारों पर कटाक्ष करती है। इस शो में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं एक्टर लक्ष्य, जिन्हें उनकी फिल्म ‘किल’ के लिए भी जाना जाता है।
आर्यन खान द्वारा निर्देशित इस सीरीज में लक्ष्य ने आसमान सिंह नामक एक नए कलाकार का किरदार निभाया है। लक्ष्य ने बताया कि उन्होंने इस किरदार का अंदाज और एटीट्यूड 90 के दशक के सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान से प्रेरित होकर अपनाया है।
“जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे लगा यह तो मैं ही हूं।”
लक्ष्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि आर्यन खान ने उन्हें खास तौर पर 90 के दशक के शाहरुख और सलमान की फिल्मों को देखने के लिए कहा था। लक्ष्य ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे लगा कि यह तो मैं हूं। या फिर मैं भी तो ऐसा ही हुआ करता था। हम समाज के दबाव में धीरे-धीरे बदलने लगते हैं और सोचने लगते हैं कि इंटरव्यू में हमें एक अच्छा इंसान बनना चाहिए।”
आर्यन ने उन्हें सलाह दी थी कि वो 90 के दशक के स्टार्स, जैसे संजय दत्त, सलमान खान और शाहरुख खान को देखें। आर्यन ने कहा, “इनकी वाइब और इनका अंदाज़ बहुत अलग था।” लक्ष्य ने बताया कि आर्यन से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे देखना चाहिए कि शाहरुख खान और सलमान खान किस तरह बात करते थे।
“शाहरुख सर ने कहा था- मैं यहां राज करने आया हूं।”
लक्ष्य ने कहा कि वो स्टार्स घमंडी नहीं थे, बल्कि आत्मविश्वास से भरे हुए थे। उन्होंने कहा, “मैंने शाहरुख सर के कई इंटरव्यू देखे, खासकर वो जिसमें उन्होंने कहा था- ‘मैं यहां मुकाबला करने नहीं, बल्कि राज करने आया हूं’। ऐसी बात कहने के लिए बहुत यकीन की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि हम सभी में कहीं न कहीं ऐसा ही आत्मविश्वास होता है, लेकिन समाज के डर से हम उसे खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते, क्योंकि लोग हमें घमंडी कह सकते हैं।”