‘दृश्यम 3’ में बड़ा बदलाव : अक्षय खन्ना की जगह अब अजय देवगन से लोहा लेंगे जयदीप अहलावत

मुंबई (एजेंसी)। अजय देवगन की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। हाल ही में अभिनेता ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर प्रशंसकों की धड़कनें बढ़ा दी थीं। लेकिन इसी बीच फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के दूसरे भाग में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले अक्षय खन्ना अब ‘दृश्यम 3’ का हिस्सा नहीं होंगे।
अक्षय खन्ना के बाहर होने की वजह
चर्चा है कि अक्षय खन्ना ने अपनी हालिया सफलताओं (छावा और धुरंधर) के बाद अपनी फीस में भारी बढ़ोतरी कर दी थी। साथ ही उनकी कुछ अन्य मांगों के कारण फिल्म का बजट प्रभावित हो रहा था, जिसके चलते निर्माताओं और अभिनेता के बीच बात नहीं बन पाई।
फिल्म में जयदीप अहलावत की एंट्री
अक्षय खन्ना के जाने के बाद मेकर्स ने एक ऐसे अभिनेता को चुना है जो अपनी संजीदा अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जयदीप अहलावत अब ‘दृश्यम 3’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। ‘पाताल लोक’, ‘जाने जान’ और ‘द फैमिली मैन 3’ जैसे प्रोजेक्ट्स से अपनी पहचान बनाने वाले जयदीप, विजय सालेगांवकर के सामने एक नई चुनौती पेश करेंगे।
फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट
फिल्म में पुराने चेहरों के साथ-साथ कुछ नए नाम भी जुड़ रहे हैं:
अजय देवगन: विजय सालेगांवकर के रूप में।
तब्बू: आईजी मीरा देशमुख के किरदार में।
अन्य कलाकार: श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और कमलेश सावंत (इंस्पेक्टर गायतोंडे) अपने पुराने किरदारों को ही आगे बढ़ाएंगे।
नया चेहरा: जयदीप अहलावत के साथ-साथ श्रेयस तलपड़े के भी इस फिल्म से जुड़ने की खबरें हैं।
कब होगी रिलीज?
अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही यह फिल्म ‘दृश्यम’ सीरीज का आखिरी पड़ाव मानी जा रही है। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहाँ पिछला भाग खत्म हुआ था—पुलिस अब भी विजय सालेगांवकर के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश में है।
यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। देखना दिलचस्प होगा कि जयदीप अहलावत की एंट्री कहानी में क्या नया मोड़ लेकर आती है।
















