‘बॉर्डर 2’ का नया गीत ‘घर कब आओगे’ हुआ आउट : सोनू निगम के साथ अरिजीत और दिलजीत ने बिखेरा जादू

मुंबई (एजेंसी)। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है और अब फिल्म के पहले बहुप्रतीक्षित गीत ‘घर कब आओगे’ के रिलीज के साथ यह इंतजार कुछ कम हुआ है। मेकर्स ने फिलहाल इस गाने का ऑडियो वर्जन आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है, जबकि इसके वीडियो के लिए फैंस को शाम तक का इंतजार करना होगा।
पुराने एहसास के साथ नया अंदाज
यह गीत साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के कालजयी गाने ‘संदेसे आते हैं’ का आधुनिक रूपांतरण (Re-imagined version) है। पुराने गाने की मूल धुन को बरकरार रखते हुए इसे नई ऊर्जा और ताजा बोलों के साथ पेश किया गया है।
इस नए वर्जन की कुछ खास बातें नीचे दी गई हैं:
गीतकार: मूल गीत को जावेद अख्तर ने लिखा था, जबकि इस नए वर्जन के बोल मनोज मुंतशिर ने तैयार किए हैं।
संगीत: अनु मलिक की कालजयी धुन को संगीतकार मिथुन ने नए कलेवर में पिरोया है।
गायक: जहां मूल गीत में सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ की जुगलबंदी थी, वहीं इस बार सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।
फैंस के बीच भारी क्रेज
चार दिग्गज गायकों की आवाज एक साथ सुनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी भावुक और उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऑडियो प्लेटफॉर्म्स पर गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा है। शाम को रिलीज होने वाले वीडियो वर्जन को लेकर अब और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है, क्योंकि फैंस देखना चाहते हैं कि इस भावुक गीत को पर्दे पर कैसे दर्शाया गया है।
















