छत्तीसगढ़

लोकसभा निर्वाचन : दंतेवाड़ा संसदीय क्षेत्र क्रमांक.10 के मतदाताओं ने मतदान करने के लिए दिखाया भारी उत्साह

दंतेवाड़ा। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88, दंतेवाड़ा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-10 के मतदाताओं ने मतदान करने के लिए भारी उत्साह दिखाया। मतदान दिवस 19 अप्रैल को शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी मतदाताओं ने सुबह से मतदान केन्द्रों पर कतार लगाकर मतदान करने अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आये।

इस बीच मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करने निकले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत चितालंका के बारसापारा मतदान केंद्र क्रमांक-83 में मतदान के लिए पहुंचे और अधिकारी द्वय ने लाइन के कतार में लगकर मताधिकार का उपयोग किया। इसके साथ ही कलेक्टर एवं एसपी ने सेल्फी जोन में सेल्फी भी खिंचवाई। इसके अलावा कलेक्टर ने आम नागरिक से अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है और हम जिस प्रकार दीपावली पर्व तथा होली पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाते है। उसी उत्साह के साथ हमें मतदान को भी एक पर्व की तरह मनाते हुए बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि लोक सभा निर्वाचन के दौरान मतदान में समय 11 बजे की स्थिति तक  केन्द्र-86 शासकीय प्राथमिक शाला टेकनार कुल मतदाता 686 (महिला 393 तथा पुरूष 293), में 189 तथा मतदान केन्द्र क्रमांक-92 शासकीय प्राथमिक शाला बालपेट कुल मतदाता 1197 (महिला 620 पुरुष 577) में 239 तथा आदर्श मतदान केन्द्र बालूद-3 मतदान केन्द्र-96 (महिला 281 पुरुष 197 ) में 350 वोट डाल चुके थे। इसके अलावा आदर्श मतदान केन्द्र दुगेली में मतदाताओं का ढोल नगाड़े, पारंपरिक खेल कुद, माटी शिल्प कलाकृति तथा मतदाताओं को ’’ग्रीन प्लेनेट’’ का संदेश देते हुए पौधा वितरण के माध्यम से मतदान कर रहे मतदाता का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही जिले के एक मात्र दिव्यांग मतदान केन्द्र 153 चितालूर में भी दिव्यांगजन मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। यहां पर भी दिव्यांग रथ के माध्यम से स्वयं सेवकों एवं मैदानी कर्मचारियों ने मतदाताओं को उनके घर से लाकर मतदान प्रक्रिया पूरी करवाई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button