KBC में दिलजीत दोसांझ का हंगामा! हॉट सीट से उठने से किया इनकार, बोले- मेरे पैसे…

मुंबई (एजेंसी)। कौन बनेगा करोड़पति के हालिया एपिसोड में अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ, अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नज़र आए। दिलजीत ने इस गेम शो में 50 लाख रुपये की राशि जीती।
जैसे-जैसे खेल अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ा, दिलजीत 7 करोड़ रुपये जीतने से केवल दो कदम दूर थे। ठीक उसी समय जैसे ही हूटर बजा और अमिताभ बच्चन ने समय समाप्ति की घोषणा की, तो दिलजीत ने मज़ाकिया अंदाज़ में अपना विरोध ज़ाहिर किया। उन्होंने हॉट सीट से उठने से साफ़ मना कर दिया। यहीं नहीं, मज़ाक करते हुए उन्होंने अमिताभ पर उनकी बची हुई लाइफलाइन बर्बाद करने का आरोप भी लगा दिया।
दिलजीत का ज़ोरदार अंदाज़: “मैं हारा नहीं हूँ”
दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन से कहा, “मैं हारा नहीं हूँ, मुझे मेरा पैसा दीजिए। मेरे पास लाइफलाइन बची हुई है। और दो सवाल बचे हैं, आप वो पूछ सकते हैं और मैं उनका जवाब दूंगा।”
50 लाख के सवाल पर कन्फ्यूज़न
दिलजीत दोसांझ के सामने 50 लाख रुपये के लिए यह सवाल आया: दूरदर्शन की ओरिजनल धुन (ट्यून) किसने कंपोज की है?
ऑप्शन थे:
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान
पंडित रविशंकर
पंडित हरिप्रसाद चौरसिया
डॉ. एल. सुब्रमण्यम
सवाल के जवाब में दिलजीत पंडित रविशंकर और पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के नाम में उलझन में दिखे। वह लाइफलाइन लेने से हिचकिचा रहे थे और उन्होंने कहा कि वे इसके पक्ष में नहीं हैं।
अमिताभ के कहने पर ली लाइफलाइन
दिलजीत की हिचकिचाहट को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने उन्हें लाइफलाइन इस्तेमाल करने के लिए समझाया। उन्होंने दिलजीत से कहा, “अगर आप लाइफलाइन लेते हैं तो यह गलत नहीं होगा, इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।”
इसके बाद दिलजीत ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। लाइफलाइन के बाद दो विकल्प बचे: पंडित रवि शंकर और डॉ एल सुब्रमण्यम। दिलजीत ने कहा कि उन्हें पता था कि ऑप्शन बी (पंडित रविशंकर) सही जवाब है। उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में कहा कि उन्होंने लाइफलाइन अमिताभ बच्चन के कहने पर ली, और इस तरह अपनी लाइफलाइन बर्बाद कर दी।
इसके बाद अमिताभ ने बताया कि उनके पास तीसरी लाइफलाइन भी बची है। इस पर दिलजीत ने लाइफलाइन लेने से मना कर दिया और ऑप्शन बी को लॉक किया, और इस तरह 50 लाख रुपये जीत लिए।
















