फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली की बढ़ी मुश्किलें! हनुमान पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा

डेस्क (एजेंसी)। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली अपनी आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ के एक इवेंट के दौरान दिए गए बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। 15 नवंबर को हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित इस फिल्म के ग्लोबट्रॉटर इवेंट में तकनीकी खामियों के कारण देरी हुई। इस देरी से परेशान होकर राजामौली ने भगवान हनुमान के बारे में कुछ ऐसी टिप्पणियाँ कर दीं, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप: दर्ज हुई शिकायत
अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ‘राष्ट्रीय वानर सेना’ नामक संगठन ने भगवान हनुमान पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर राजामौली के खिलाफ केस दर्ज कराया है। संगठन का आरोप है कि राजामौली के बयान से लाखों लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
इवेंट में क्या कहा राजामौली ने?
यह इवेंट राजामौली की आने वाली फिल्म ‘वाराणसी’ का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए आयोजित किया गया था। जब तकनीकी खराबी के चलते इवेंट में बार-बार देर हो रही थी, तो राजामौली ने अपनी निराशा को भगवान हनुमान से जोड़ते हुए सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है। मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता। लेकिन मेरे पिताजी आए और बोले कि भगवान हनुमान सब संभाल लेंगे। क्या वह ऐसे ही संभालते हैं? यह सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है।” उन्होंने आगे बताया, “जब मेरे पिता ने हनुमान जी के बारे में बात की और सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने को कहा, तो मुझे बहुत गुस्सा आया।”
बयान के बाद सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
राजामौली के इन बयानों के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी कड़ी आलोचना शुरू हो गई। लोग उनकी ईशनिंदा वाली टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। इस विवाद के सामने आने के बाद, राजामौली ने अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
















