क्या प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? सलमान खान के ‘द बैंग टूर’ के पोस्टर से हुईं ‘गायब’

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं, हालांकि अभिनेत्री ने हर बार इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है। लेकिन अब सलमान खान के ‘द बैंग टूर’ के नए पोस्टर के सामने आने के बाद यह चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा जो पिछले कई सालों से इस टूर ग्रुप का अहम हिस्सा रही हैं, वह इस बार के नए पोस्टर में दिखाई नहीं दे रही हैं।
पोस्टर में कौन-कौन है शामिल?
‘द बैंग टूर’ का जो नया पोस्टर जारी हुआ है, उसमें सलमान खान के साथ तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडिस, मनीष पॉल, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर और स्टेबिन बेन नज़र आ रहे हैं। इस टूर के पोस्टर से सोनाक्षी के नदारद रहने पर अब फैंस अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
सोनाक्षी के टूर में शामिल न होने पर फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी राय रखी है।
एक यूज़र ने लिखा, “हो सकता है सोनाक्षी प्रेग्नेंट हों, इसलिए वह इस बार टूर का हिस्सा नहीं हैं।”
एक अन्य यूज़र ने टिप्पणी की, “रणवीर अलाहबादिया के पूरे पॉडकास्ट के दौरान सोनाक्षी ने अपने पेट पर कुशन रखा हुआ था, हो सकता है वह प्रेग्नेंट हैं।”
एक प्रशंसक ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “अगर सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।”
ज़हीर के साथ दिवाली पार्टी का वायरल मोमेंट
याद दिला दें कि जब सोनाक्षी सिन्हा अपने कथित बॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल के साथ एक दिवाली पार्टी में शामिल हुई थीं, तब ज़हीर ने मज़ाकिया अंदाज़ में मीडिया के सामने जानबूझकर सोनाक्षी के पेट पर हाथ रखा था। इस हरकत पर सोनाक्षी हंसने लगी थीं और मज़ाक में उन्हें हल्का सा मारा भी था।
सोनाक्षी ने खुद दिया था अफवाहों का जवाब
इससे पहले, सोनाक्षी सिन्हा ने खुद भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था:
“मानव इतिहास में सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड (16 महीने और गिनती जारी है, हमारी प्यारी और अति-बुद्धिमान मीडिया के अनुसार)।”
















