बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की विफलता के बाद कार्तिक आर्यन का बड़ा फैसला, निर्माताओं की ओर बढ़ाया मदद का हाथ

नई दिल्ली (एजेंसी)। हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘मैं तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसकी फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है।
फिल्म फ्लॉप होने पर लौटाई करोड़ों की फीस
खबरों के अनुसार, अपनी फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी लेते हुए कार्तिक आर्यन ने धर्मा प्रोडक्शंस को अपनी फीस में से 15 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं। जहां आमतौर पर कलाकार केवल सफलता का जश्न मनाते हैं, वहीं कार्तिक के इस कदम ने सभी को प्रभावित किया है। फिल्म की असफलता से निर्माताओं को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए उन्होंने यह उदारता दिखाई है।
‘धुरंधर’ के क्रेज का पड़ा असर
फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि इस फिल्म के न चलने का एक बड़ा कारण उसी दौरान रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ का जबरदस्त क्रेज था। ‘धुरंधर’ के तूफान के आगे उस समय सिनेमाघरों में लगी अन्य फिल्में टिक नहीं पाईं।
पहले भी कर चुके हैं ऐसी मदद
यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक ने निर्माताओं का साथ दिया हो। इससे पहले जब उनकी फिल्म ‘शहजादा’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी, तब भी उन्होंने अपनी फीस का एक हिस्सा छोड़ दिया था ताकि प्रोड्यूसर्स पर आर्थिक बोझ कम हो सके।
करण जौहर की एजेंसी के साथ रिश्ता बरकरार
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह अफवाह भी उड़ रही थी कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक ने करण जौहर की टैलेंट एजेंसी (DCAA) से नाता तोड़ लिया है। हालांकि, बाद में स्पष्ट किया गया कि ये खबरें महज अफवाह हैं और वे अभी भी उस एजेंसी का हिस्सा बने हुए हैं।
क्या है अगली तैयारी?
कार्तिक आर्यन अब अपनी अगली फिल्म ‘नागजिला’ की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म कार्तिक को बॉक्स ऑफिस पर दोबारा सफलता दिला पाती है।
















