केबीसी-17 : बीजापुर में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास ने जीते 1 करोड़ रुपये, अमिताभ बच्चन ने दिया खास न्योता

नई दिल्ली (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में तैनात सीआरपीएफ (CRPF) के जांबाज इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के मंच पर अपनी मेधा का परचम लहराया है। रांची के रहने वाले बिप्लव न केवल इस सीजन के दूसरे करोड़पति बने, बल्कि अपनी त्वरित बुद्धि से उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन को भी चकित कर दिया।
बिना किसी हिचकिचाहट के दिया 1 करोड़ का जवाब
खेल के दौरान बिप्लव का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। जब उनके सामने 1 करोड़ रुपये का सवाल रखा गया, तो उन्होंने बिना समय गंवाए सीधे सही विकल्प चुन लिया।
सवाल: स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका पहुँचाने वाले जहाज का नाम क्या था?
सही उत्तर: इसेयर
उनकी इस फुर्ती को देखकर बिग बी दंग रह गए। बिप्लव ने बताया कि उन्हें न केवल जहाज का नाम, बल्कि उसके स्टीयरमैन की जानकारी भी याद थी। इस जीत के साथ उन्हें 1 करोड़ की नकद राशि और एक चमचमाती कार उपहार में मिली।
संघर्ष और सेवा की भावुक गाथा
हॉटसीट तक पहुँचने के बाद बिप्लव ने बस्तर के जंगलों में अपनी ड्यूटी और चुनौतीपूर्ण जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने अपने साथी जवानों के बलिदान को याद करते हुए भावुक बातें कहीं, जिससे स्टूडियो में मौजूद हर शख्स की आँखें नम हो गईं। खेल की शुरुआत में उन्होंने अमिताभ बच्चन को गले लगाया और अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया।
बिग बी के घर ‘डिनर’ का मिला आमंत्रण
बिप्लव की असाधारण बुद्धिमत्ता और उनके व्यक्तित्व से अमिताभ बच्चन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बिप्लव और उनके परिवार को अपने घर पर रात्रिभोज (डिनर) के लिए आमंत्रित किया।
उनकी गेम स्ट्रैटेजी:
5 लाख तक: बिना किसी लाइफलाइन के पहुँचे।
12.50 लाख: ऑडियंस पोल का उपयोग किया।
50 लाख: 50-50 लाइफलाइन की मदद ली।
1 करोड़: मात्र कुछ सेकंड में बिना किसी हिचक के जवाब दिया।
बिप्लव बिस्वास की इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल सीआरपीएफ बल का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
















