देश-विदेश

गुजरात मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल : सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफ़ा, नई टीम लेगी शपथ

गांधीनगर (एजेंसी)। गुजरात की सियासत में आज अचानक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली राज्य मंत्रिपरिषद के सभी 16 मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर लिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव से पहले संगठन और प्रशासन में एक नया जोश और बेहतर संतुलन स्थापित करना है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज देर शाम राज्यपाल से मिलकर इन सामूहिक इस्तीफों को सौंपेंगे। इसके बाद, नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

मंत्रिपरिषद में शामिल होंगे नए चेहरे

पार्टी सूत्रों का कहना है कि नई मंत्रिपरिषद का आकार बढ़ाकर 25 से 26 सदस्यों का किया जा सकता है। इसमें अनुमानतः 7 से 10 वर्तमान मंत्रियों को बाहर रखकर उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। भाजपा नेतृत्व की रणनीति 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक ऐसी टीम तैयार करने की है, जिसमें युवा जोश, अनुभव और जातीय-क्षेत्रीय संतुलन का समावेश हो, ताकि प्रशासनिक गति और राजनीतिक पकड़ दोनों को मजबूती मिल सके।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों को इस्तीफ़ा देने का निर्देश दिया था। पार्टी के भीतरूनी सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व लंबे समय से मंत्रियों के ‘कामकाज की समीक्षा’ कर रहा था, और अब यह समय आ गया था जब सरकार में ‘ताजगी और नई सोच’ को शामिल किया जाए।

2027 चुनाव पर केंद्रित रणनीति

राजनीतिक विश्लेषक इस बड़े कदम को 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देख रहे हैं। संगठन चाहता है कि अगले दो वर्षों में सरकार अपनी विकास परियोजनाओं को पूरी तेज़ी से आगे बढ़ाए और विपक्ष को कोई भी राजनीतिक मुद्दा उठाने का मौका न मिले।

नई मंत्रिपरिषद में महिला प्रतिनिधियों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और पाटीदार समुदाय के बीच सही संतुलन बनाए रखने पर खास जोर दिया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे विधायक जो पहली बार चुनकर आए हैं, उन्हें भी मंत्री पद का अवसर मिल सकता है।

आज शाम से शुरू होंगे फ़ोन कॉल

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, आज देर शाम तक भाजपा नेतृत्व उन चयनित विधायकों को फ़ोन कॉल करना शुरू कर देगा, जिन्हें कल के शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्री के रूप में शामिल किया जाना है। वहीं, जिन मौजूदा मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दिया है, उन्हें पार्टी संगठन में नई और महत्वपूर्ण भूमिका दिए जाने की संभावना है।

राजनीतिक गलियारों में इस पूरे घटनाक्रम को भाजपा के ‘रीसेट मोड’ के तौर पर देखा जा रहा है। इसके जरिए पार्टी ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि केवल प्रदर्शन ही पार्टी में किसी की पहचान तय करेगा, और नई टीम को अब नए लक्ष्यों के साथ राज्य को अगले चुनावी चरण के लिए तैयार करने में लगाया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button