फिल्म ‘कंतारा : चैप्टर 1’ का नया लुक जारी, रिलीज़ में बचे 27 दिन

मुंबई (एजेंसी)। Hombale Films ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से एक प्रभावशाली झलक जारी कर दी है। इस घोषणा के साथ ही, फिल्म निर्माताओं ने दर्शकों के लिए एक काउंटडाउन शुरू कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म की रिलीज़ में सिर्फ़ 27 दिन बाकी हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ऋषभ शेट्टी का दमदार अंदाज़
सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीज़र में अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी का बेहद दमदार और गहन अवतार देखने को मिला। निर्माताओं ने पोस्ट में लिखा, “#KantaraChapter1 के लिए सिर्फ 27 दिन बाकी… बीते समय की पवित्र गूंज 2 अक्टूबर को पूरी दुनिया में गूंजेगी।”
सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना
2022 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘कंतारा’ की सफलता के बाद, ‘कंतारा: चैप्टर 1’ को इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ माना जा रहा है। इस फिल्म में संगीत निर्देशक बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंगालन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं।
विशाल युद्ध सीक्वेंस
फिल्म के लिए एक भव्य युद्ध सीक्वेंस भी तैयार किया गया है।
इसमें 500 से अधिक लड़ाके और लगभग 3,000 लोग शामिल हुए।
इस सीक्वेंस की शूटिंग 25 एकड़ में फैले एक विशेष सेट पर 45-50 दिनों तक चली।
माना जा रहा है कि यह भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा युद्ध सीक्वेंस है।
यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ होगी, जिनमें कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेज़ी शामिल हैं। इससे यह फिल्म ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक पहुँच पाएगी और अपनी सांस्कृतिक और सिनेमाई शक्ति का प्रदर्शन कर पाएगी।