मनोरंजन

नया शीर्षक: ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने किया कमाल, ‘बाहुबली’ और ‘सालार’ का रिकॉर्ड तोड़ा

मुंबई (एजेंसी)। साउथ की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का पहला भाग सुपरहिट रहा था, और अब यह दूसरा भाग भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार – पार्ट 1’ और ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। रविवार तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 438.42 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसकी दैनिक कमाई अब भी बेहतरीन बनी हुई है।

‘कांतारा – चैप्टर 1’ की सप्ताह के अंतिम दिनों की कमाई

‘कांतारा – चैप्टर 1’ की इस वीकेंड की कमाई पर नज़र डालें तो, शुक्रवार को इसने 22.25 करोड़ रुपये कमाए। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शनिवार की कुल कमाई 39 करोड़ रुपये रही, और वहीं रविवार को इसका कुल कलेक्शन 39.77 करोड़ रुपये रहा। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को फिल्म की कमाई में 75.28% की ज़बरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन रविवार को कमाई का ग्राफ़ सिर्फ 1.97% ही ऊपर गया। इस धमाकेदार कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने ‘सालार – पार्ट 1’ और ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

‘कांतारा’ ने इन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए

आपको बता दें कि ‘बाहुबली द बिगनिंग’ की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 420 करोड़ रुपये थी, जबकि ‘सालार – पार्ट 1’ ने कुल मिलाकर 406.45 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा, ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने आमिर खान की ‘दंगल’ (387.38 करोड़), रजनीकांत की ‘जेलर’ (348.55 करोड़) और रणबीर कपूर की ‘संजू’ (342.57 करोड़) को भी लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है। चूंकि ‘कांतारा – चैप्टर 1’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित कर रही है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका कुल कलेक्शन कहाँ तक पहुँचता है।

‘सनी संस्कारी’ लागत जुटाने के लिए संघर्षरत

‘कांतारा – चैप्टर 1’ के साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अपनी लागत निकालने के लिए संघर्ष कर रही है। फिल्म पिछले 12 दिनों में कुल 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे IMDb पर 6.4 की रेटिंग मिली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button