राजनीतिक उथल-पुथल : आरएसएस की तारीफ करने पर संजय दत्त पर भड़के कांग्रेस नेता

नई दिल्ली (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक वीडियो साझा करने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस वीडियो में संजय दत्त ने आरएसएस की तारीफ की और उन्हें 100वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं। संजय दत्त के इस कदम से कांग्रेस को आपत्ति हुई है, और देश की सबसे पुरानी पार्टी के एक नेता ने उन्हें ‘नालायक’ तक कह डाला।
संजय दत्त का बयान
संजय दत्त ने 2 अक्टूबर को अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने वीडियो में कहा था, “संघ हमेशा देश के साथ खड़ा रहा है, खासकर संकट और मुश्किल समय में।” संजय दत्त के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस विषय पर वाद-विवाद और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की मानो बाढ़-सी आ गई है।
कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया
कांग्रेस के नेता सुरेंद्र राजपूत ने संजय दत्त पर तीखा हमला करते हुए कहा, “नायक नहीं, खलनायक है तू। अपने पिता का नालायक है तू।” यह हमला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि संजय दत्त के पिता, सुनील दत्त, कांग्रेस के एक कद्दावर नेता थे और सांसद भी रहे। उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। संजय दत्त ने अपने पिता और बहन की राजनीतिक विचारधारा के विपरीत जाकर आरएसएस की प्रशंसा की है।
पुराना विवाद
गौरतलब है कि संजय दत्त का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्हें 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में टाडा (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम) कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। बाद में, उन्हें टाडा के आरोपों से तो बरी कर दिया गया, लेकिन आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया था, जिसके लिए उन्हें जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी।