मनोरंजन

स्पिरिट ऑडियो टीज़र में प्रभास की आवाज़ का जादू चला, जानिए यूज़र्स का रिएक्शन

मुंबई (एजेंसी)। ‘एनिमल’ की अपार सफलता के बाद, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। इस फिल्म में पैन इंडिया स्टार प्रभास और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

प्रभास के जन्मदिन के ख़ास मौके पर, फ़िल्म का पहला ‘साउंड-स्टोरी’ (ऑडियो टीज़र) रिलीज़ किया गया है। प्रभास की दमदार आवाज़ सुनकर ही फ़ैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। टीज़र में एक पूर्व कॉप के बारे में बात होती है, जिसके बाद प्रभास की भारी आवाज़ सबका ध्यान खींच लेती है। फ़िल्म की पहली विज़ुअल झलक का इंतज़ार अब और तेज़ हो गया है।

प्रभास की दमदार आवाज़ का असर

‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में निर्देशित करने वाले संदीप रेड्डी वांगा इस बार प्रभास के साथ एक ज़बरदस्त साउंड स्टोरी लेकर आए हैं। लगभग एक मिनट के इस ऑडियो टीज़र में, एक जेलर और उसका असिस्टेंट एक रिमांड पर रखे गए एक्स-कॉप से पूछताछ करते सुनाई देते हैं। इसी बीच प्रभास की भारी और रौबदार आवाज़ गूंजती है, “सर, बचपन से मेरी एक बुरी आदत रही है।” यह लाइन पूरे टीज़र का मुख्य आकर्षण बन गई है।

यूज़र्स की प्रतिक्रिया

यह ऑडियो टीज़र हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत पांच भाषाओं में जारी किया गया है और सोशल मीडिया पर इसे ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

एक यूज़र ने लिखा, “वाह! यह आवाज़ सुनकर रोंगटे खड़े हो गए।”

एक अन्य यूज़र ने संगीत पर ध्यान दिलाते हुए कहा, “क्या आपने म्यूज़िक पर गौर किया? यह पुलिस परेड के एंथम जैसा लग रहा है, वांगा सच में जानते हैं कि दर्शकों को क्या चाहिए।”

एक उत्साहित फैन ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “2000 करोड़ की फिल्म लोडिंग है… अब और इंतज़ार नहीं हो रहा।”

एक और यूज़र ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा, “तूफान आ रहा है।”

टीज़र में प्रभास को ‘इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार’ कहे जाने पर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई है।

फिल्म से जुड़ी मुख्य बातें

संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में पहले लीड हीरोइन के तौर पर दीपिका पादुकोण पर विचार किया गया था, लेकिन किसी कारणवश वह इस प्रोजेक्ट से अलग हो गईं। अब तृप्ति डिमरी इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं। फ़िल्म में प्रकाश राज और विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। ‘स्पिरिट’ में प्रभास एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button