फिल्म की शूटिंग करते समय रेखा का हो गया था इंट्रेस्ट खत्म

मुंबई (एजेंसी)। अभिनेत्री रेखा ने अपने लंबे करियर में कई यादगार और सफल फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी फिल्म भी थी जिसकी शूटिंग के दौरान उनका मन ऊब गया था? रेखा ने खुद एक बार यह बताया था कि फिल्म का आधा हिस्सा पूरा होने के बाद ही उनका उस प्रोजेक्ट से लगाव खत्म हो गया था।
रेखा, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, आमतौर पर अपने किरदारों से बहुत प्यार करती हैं। मगर एक फिल्म ऐसी थी जिसे करते-करते बीच में ही उनकी रुचि खत्म हो गई थी।
‘उमराव जान’ की कहानी
यह बात 1981 में आई उनकी क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’ के बारे में है। रेखा ने बाद में यह खुलासा किया था कि फिल्म के मध्य तक आते-आते उन्हें निर्देशक के काम में मजा नहीं आ रहा था, जिसके चलते उनका फिल्म से जुड़ाव कम हो गया।
दूसरे भाग से नहीं जुड़ पाईं
उन्होंने बताया था कि फिल्म के दूसरे हिस्से में वह खुद को अपने किरदार से जोड़ नहीं पा रही थीं। उनका कहना था कि वह सिर्फ “पत्थर की तरह” थीं, क्योंकि अब वह उमराव जान की भावनाओं को महसूस नहीं कर पा रही थीं।
पैसे न मिलने की बात
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा को कथित तौर पर यह बताया गया था कि उन्हें इस फिल्म के लिए मेहनताना नहीं मिलेगा। हालांकि, जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, जिससे निर्माता भी हैरान रह गए थे।
खुद के कपड़े और गहने पहने
यह भी कहा जाता है कि फिल्म का बजट सीमित था, इसलिए रेखा ने शूटिंग के दौरान अपने खुद के कॉस्ट्यूम और ज्वेलरी का इस्तेमाल किया था।
इसी नाम की दूसरी फिल्म
गौरतलब है कि इसी शीर्षक पर साल 2006 में भी एक फिल्म बनी थी, जिसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई।
रेखा की पिछली उपस्थिति
अगर रेखा की मुख्य भूमिका वाली आखिरी फिल्म की बात करें तो वह 2014 में आई ‘सुपर नानी’ थी। इसके बाद, वह 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के एक गाने में विशेष रूप से नज़र आई थीं।