सामंथा की ‘मां इनति बंगारम’ का फर्स्ट लुक आउट : साड़ी में दिखा एक्ट्रेस का रौद्र रूप

न्युज डेस्क (एजेंसी)। दक्षिण भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी आगामी तेलुगु फिल्म ‘मां इनति बंगारम’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच खलबली मचा दी है।
पोस्टर में दिखा सामंथा का अनोखा अंदाज
रिलीज हुए पोस्टर में सामंथा का लुक बेहद प्रभावशाली है। वह पारंपरिक साड़ी पहने नजर आ रही हैं, लेकिन उनके चेहरे के हाव-भाव और आंखों में दिखा गुस्सा यह साफ कर रहा है कि इस बार वह जबरदस्त एक्शन मोड में होंगी। घरेलू लुक और एक्शन का यह मेल फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा रहा है।
मुख्य जानकारियां और टीम
निर्देशन: फिल्म की कमान मशहूर निर्देशक नंदिनी रेड्डी के हाथों में है।
प्रोडक्शन: इस फिल्म को राज निदिमोरु द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।
टीजर अपडेट: पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक यानी टीजर की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
कब रिलीज होगा टीजर?
प्रशंसकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। फिल्म का आधिकारिक टीजर 9 जनवरी, 2026 को सुबह 10:00 बजे जारी किया जाएगा। पोस्टर को मिल रही प्रतिक्रिया को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सामंथा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।
















