विशाल भारद्वाज की ‘ओ रोमियो’ से शाहिद कपूर का पहला लुक आउट, दिखा रौद्र रूप

मुंबई (एजेंसी)। शाहिद कपूर और दिग्गज निर्देशक विशाल भारद्वाज की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। उनकी आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही सनसनी मचा दी है।
पोस्टर में क्या है खास?
फिल्म के इस फर्स्ट लुक में शाहिद कपूर का एक बेहद डरावना और हिंसक अवतार देखने को मिल रहा है। गहरे लाल बैकग्राउंड वाले इस पोस्टर में शाहिद का चेहरा खून से सना हुआ है और वे आक्रामक मुद्रा में चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में सजे ब्रेसलेट्स और टैटू उनके किरदार की गहराई और उसकी ‘रॉ’ पर्सनैलिटी की ओर इशारा कर रहे हैं।
विशाल और शाहिद की ‘चौकड़ी’
यह फिल्म शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज के बीच चौथा बड़ा सहयोग है। इससे पहले यह जोड़ी ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी यादगार फिल्मों में साथ काम कर चुकी है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि ‘कमीने’ और ‘हैदर’ की तरह ही यह फिल्म भी कुछ हटकर और प्रभावशाली होगी।
रिलीज को लेकर ताजा अपडेट
मेकर्स ने पोस्टर के साथ दर्शकों के लिए दो बड़ी जानकारियां भी साझा की हैं:
टीज़र: फिल्म की पहली झलक या आधिकारिक टीज़र कल जारी किया जाएगा।
रिलीज डेट: पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख का भी औपचारिक ऐलान कर दिया गया है।
विशाल भारद्वाज हमेशा से ही शाहिद को एक नए और अनूठे सांचे में ढालने के लिए जाने जाते हैं। ‘ओ रोमियो’ का यह खतरनाक पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि अभिनेता एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सबको चौंकाने वाले हैं।
















