मनोरंजन

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी : क्या अगली फिल्म होगी साथ?

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूरअपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। ऐसी खबरें हैं कि वह लेखक-निर्देशक राहुल मोदी (Rahul Modi) को डेट कर रही हैं। हाल ही में एक नई खबर सामने आई है कि श्रद्धा जल्द ही अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ एक फिल्म में काम करती दिखेंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। श्रद्धा ने स्वयं इस बारे में कुछ जानकारी साझा की है, और यह भी बताया कि अब वह स्क्रिप्ट और किरदारों के चयन को लेकर काफी सजग हो गई हैं।

राहुल मोदी की फिल्म: ‘स्टार्टअप’ की दुनिया

राहुल मोदी के साथ वाली अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने बताया कि यह फिल्म स्टार्टअप की दुनिया और हसल कल्चर पर आधारित होगी। उन्होंने इसे अपने लिए बिल्कुल नया और चुनौतीपूर्ण किरदार बताया है।

निर्माण के क्षेत्र में कदम

अभिनय के अलावा, अभिनेत्री अब फिल्म निर्माण (प्रोडक्शन) की दुनिया में भी उतरने की तैयारी कर रही हैं। वह ‘सुपर फैट स्टूडियो’ के साथ मिलकर दो फिल्मों का सह-निर्माण (को-प्रोड्यूस) करेंगी।

इनमें से पहली फिल्म 26/11 मुंबई हमलों में शहीद हुए पुलिस अधिकारी विजय सालास्कर की कहानी पर आधारित होगी, जिसका निर्देशन अखिव अली करेंगे।

दूसरी फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी होगी, जिसमें अभिनेता अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

एनिमेटेड किरदार को आवाज़

इसके अतिरिक्त, श्रद्धा कपूर एनिमेटेड फिल्म ‘ज़ूटोपिया 2’ (Zootopia 2) के हिंदी संस्करण में भी अपनी आवाज़ देंगी। वह इस फिल्म में मुख्य किरदार जूडी हॉप्स को अपनी आवाज़ दे रही हैं। 28 नवंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को लेकर श्रद्धा काफी उत्साहित हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें जूडी का किरदार बचपन से ही बेहद पसंद है।

कुल मिलाकर, श्रद्धा कपूर इस समय अपने करियर के विभिन्न आयामों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था, और अब उनके इन नए प्रोजेक्ट्स का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button