सुनील ग्रोवर ने की आमिर खान की ऐसी मिमिक्री कि वीर दास भी रह गए दंग

मुंबई (एजेंसी)। भारतीय सिनेमा को ‘लगान’ और ‘दंगल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाला आमिर खान प्रोडक्शंस एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। उनकी आगामी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस स्पाई-कॉमेडी फिल्म की सबसे खास बात यह है कि मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास न केवल इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि इस फिल्म के जरिए वे निर्देशन की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं।
सुनील ग्रोवर का मजेदार अंदाज फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान और वीर दास के साथ कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं। सुनील ने इस दौरान आमिर खान के गेटअप और उनके बात करने के अंदाज की ऐसी हूबहू नकल उतारी कि खुद वीर दास और आमिर खान अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सुनील की यह जबरदस्त मिमिक्री फिल्म के प्रमोशन में चार चांद लगा रही है और फैंस को खूब पसंद आ रही है।
वीर दास और आमिर खान की जोड़ी बता दें कि ‘दिल्ली बेली’ की शानदार सफलता के बाद वीर दास एक बार फिर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रहे हैं। वीर दास अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए वैश्विक स्तर पर जाने जाते हैं और ‘गो गोआ गॉन’ जैसी फिल्मों में उनका काम सराहा गया है। ऐसे में ‘हैप्पी पटेल’ से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
रिलीज की तारीख आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी और कॉमेडी के तड़के के साथ 16 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म भी इस प्रोडक्शन हाउस की पिछली फिल्मों की तरह मनोरंजन का नया बेंचमार्क स्थापित करेगी।
















