सनी देओल का महा-धमाका : ‘बॉर्डर 2’ के बाद कतार में हैं ये 8 बड़ी फिल्में

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड के ‘एक्शन किंग’ सनी देओल इस समय अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं। ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब प्रशंसकों की निगाहें उनकी आने वाली फिल्मों पर टिकी हैं। साल 2026 और 2027 सनी के फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होने वाले हैं।
इस सफर का आगाज़ ‘बॉर्डर 2’ से होने जा रहा है, जो इसी शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है; इसके बाद सनी देओल की 8 और फिल्में दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार हैं।
आने वाली बड़ी फिल्मों की लिस्ट:
रामायण (पार्ट 1 और 2): नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस भव्य फिल्म में सनी देओल एक अहम भूमिका में दिखेंगे। उनके साथ रणबीर कपूर और यश जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इसका पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है।
लाहौर, 1947: आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में प्रीति जिंटा और सनी देओल की जोड़ी लंबे समय बाद पर्दे पर लौटेगी।
सफर: चर्चा है कि यह एक बेहतरीन रोड-ट्रिप ड्रामा फिल्म होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान का एक खास कैमियो भी देखने को मिल सकता है।
गबरू: शशांक उडापुरकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी। इसकी संभावित रिलीज डेट 13 मार्च बताई जा रही है।
जाट 2: अपनी पिछली फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स इसके सीक्वल की तैयारी में हैं। हालांकि इस पर आधिकारिक अपडेट का अभी इंतजार है।
मां तुझे सलाम 2: साल 2002 की सुपरहिट फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का सीक्वल अब जल्द ही पर्दे पर होगा। हाल ही में जारी हुए इसके पोस्टर ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
अपने 2: धर्मेंद्र जी के जाने के बाद फिल्म की कहानी में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। मेकर्स ने स्पष्ट किया है कि परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने वाली यह फिल्म निश्चित रूप से बनाई जाएगी।
सनी देओल की इन फिल्मों की लंबी लिस्ट को देखकर साफ है कि आने वाले दो साल बॉक्स ऑफिस पर ‘ढाई किलो के हाथ’ का ही जलवा रहने वाला है।
















