‘हेरा फेरी 3’ पर सस्पेंस खत्म : परेश रावल ने बताया क्यों अटकी है फिल्म, अक्षय कुमार संग विवाद पर भी बोले

मुंबई (एजेंसी)। पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म में ‘बाबू राव’ का यादगार किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में फिल्म की देरी और अक्षय कुमार के साथ चल रहे कानूनी विवाद पर खुलकर बात की है।
परेश रावल ने साफ कर दिया है कि फिल्म डिब्बाबंद नहीं हुई है, बल्कि कुछ तकनीकी कारणों से रुकी हुई है।
फिल्म की देरी का असली कारण
परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि ‘हेरा फेरी 3’ में हो रही देरी का कारण कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार और फिल्म के मेकर्स के बीच कुछ टेक्निकल डिसअग्रीमेंट्स (तकनीकी असहमति) चल रहे हैं। परेश ने स्पष्ट किया कि जैसे ही इन कागजी और तकनीकी पेचीदगियों को सुलझा लिया जाएगा, फिल्म का काम तेजी से आगे बढ़ेगा।
₹25 करोड़ के कानूनी नोटिस पर दी प्रतिक्रिया
पिछले साल खबरें आई थीं कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है। इस विवाद पर मजाकिया लहजे में टिप्पणी करते हुए परेश ने कहा कि यह सब ‘कछुआ छाप अगरबत्ती’ जैसा है, जो आता-जाता रहता है। उनके बयान से साफ है कि वह इन कानूनी उलझनों को बहुत गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और इसे काम का एक हिस्सा मान रहे हैं।
“बाबू राव के बिना हेरा फेरी मतलब तबाही”
अपने आइकॉनिक किरदार बाबू भैया के महत्व पर बात करते हुए परेश रावल ने दो टूक शब्दों में कहा:
“अगर मेकर्स बाबू राव के बिना ‘हेरा फेरी’ बनाने की सोचेंगे, तो यह एक बड़ी डिजास्टर (तबाही) साबित होगी। यह फिल्म मेरी भागीदारी और अक्षय-प्रोड्यूसर्स के बीच मामला सुलझने पर टिकी है।”
उन्होंने फैंस को आश्वासन दिया कि जैसे ही मसला हल होगा, वह आधिकारिक तौर पर फिल्म साइन कर लेंगे। उन्होंने 100% भरोसे के साथ कहा कि फिल्म बनेगी जरूर।
















